ETV Bharat / city

सियासी संग्राम के बीच 15 अगस्त को राजभवन में नहीं होगा एट होम का आयोजन - एट होम कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में होने वाले एट होम का कार्यक्रम इस बार नहीं होगा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है.

एट होम कार्यक्रम, At Home Program
15 अगस्त को राजभवन में नहीं होगा एट होम का आयोजन
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 3:24 PM IST

जयपुर. हर साल स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में होने वाला एट होम कार्यक्रम इस बार नहीं होगा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है. इस संबंध में राजभवन से निर्देश भी जारी कर दिया गया है.

15 अगस्त को राजभवन में नहीं होगा एट होम का आयोजन

दरअसल राजभवन में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर हर साल राज्यपाल की ओर से शाम को एट होम का आयोजन होता रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्रिमंडल के सदस्य विपक्ष के नेता, अन्य बुद्धिजीवी और अधिकारी शामिल होते रहे हैं, लेकिन इस बार यह आयोजन नहीं किया जाएगा. हालांकि राज्यपाल इसके पीछे बढ़ते कोरोना वायरस को कारण बता रहे हैं. हालांकि राज्यपाल के इस आदेश के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

पढ़ेंः रानीवाड़ा भाजपा मंडल कार्यकारिणी की घोषणा, 6 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 6 मंत्री बनाए गए

राज्यपाल की ओर से जारी हुए बयान में यह साफ तौर पर कहा गया है कि 13 मार्च को विधानसभा में सदन की कार्रवाई स्थगित की गई थी, तब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या महज 2 थी. उन्होंने कहा कि उस वक्त कोरोना संक्रमण महामारी के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान विधानसभा का सत्र स्थगित किया गया था.

पढ़ेंः झालावाड़ में कैदी और गर्भवती महिला सहित 7 कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 499

उनके अनुसार 1 जुलाई को एक्टिव मरीजों की संख्या 3,081 थी, जो 28 जुलाई को बढ़कर 10,000 से ज्यादा हो गई है. उन्होंने कहा प्रदेश में कोरोना का निरंतर विस्तार गहरी चिंता का विषय है और इसके रोकथाम के लिए गंभीर प्रयास भी करने होंगे, तभी इस वैश्विक महामारी के संकट से राज्य को बचाया जा सकता है.

जयपुर. हर साल स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में होने वाला एट होम कार्यक्रम इस बार नहीं होगा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है. इस संबंध में राजभवन से निर्देश भी जारी कर दिया गया है.

15 अगस्त को राजभवन में नहीं होगा एट होम का आयोजन

दरअसल राजभवन में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर हर साल राज्यपाल की ओर से शाम को एट होम का आयोजन होता रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्रिमंडल के सदस्य विपक्ष के नेता, अन्य बुद्धिजीवी और अधिकारी शामिल होते रहे हैं, लेकिन इस बार यह आयोजन नहीं किया जाएगा. हालांकि राज्यपाल इसके पीछे बढ़ते कोरोना वायरस को कारण बता रहे हैं. हालांकि राज्यपाल के इस आदेश के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

पढ़ेंः रानीवाड़ा भाजपा मंडल कार्यकारिणी की घोषणा, 6 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 6 मंत्री बनाए गए

राज्यपाल की ओर से जारी हुए बयान में यह साफ तौर पर कहा गया है कि 13 मार्च को विधानसभा में सदन की कार्रवाई स्थगित की गई थी, तब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या महज 2 थी. उन्होंने कहा कि उस वक्त कोरोना संक्रमण महामारी के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान विधानसभा का सत्र स्थगित किया गया था.

पढ़ेंः झालावाड़ में कैदी और गर्भवती महिला सहित 7 कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 499

उनके अनुसार 1 जुलाई को एक्टिव मरीजों की संख्या 3,081 थी, जो 28 जुलाई को बढ़कर 10,000 से ज्यादा हो गई है. उन्होंने कहा प्रदेश में कोरोना का निरंतर विस्तार गहरी चिंता का विषय है और इसके रोकथाम के लिए गंभीर प्रयास भी करने होंगे, तभी इस वैश्विक महामारी के संकट से राज्य को बचाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.