ETV Bharat / city

विधानसभा बजट सत्र: RLP विधायक पुखराज गर्ग ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर साधा निशाना - Jaipur News

आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग ने गुरुवार को विधानसभा में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार किसानों के खिलाफ काम कर रही है.

Rajasthan Legislative Assembly,  MLA Pukhraj Garg
गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर साधा निशाना
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 10:40 PM IST

जयपुर. केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ किसानों के समर्थन में भले ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भाजपा से अपना गठबंधन तोड़ दिया हो लेकिन राजस्थान विधानसभा के भीतर सदन में आरएलपी विधायकों ने सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला. साथ ही गहलोत सरकार पर किसानों के खिलाफ काम करने का आरोप तक लगा डाला.

गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर साधा निशाना

राज्यपाल अभिभाषण बहस में शामिल होते हुए आरएलपी विधायक और प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन जो वादा उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से किया था वह संपूर्ण कर्ज माफी का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ. गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार को संपूर्ण कर्ज माफी का वादा पूरा करना चाहिए ताकि किसानों को आत्महत्या ना करना पड़े.

पढ़ें- विधानसभा बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में होगी कुल 16 घंटे बहस, इस तरह बांटा राजनीतिक दलों को समय

पुखराज गर्ग ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी सुधार की बड़ी-बड़ी बातें कही गई, लेकिन यह नहीं बताया गया कि सरकारी अस्पतालों में खाली पड़े चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों के पद कब तक भरे जाएंगे. गर्ग ने कहा कि आज भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सीबीसी की भी जांच नहीं हो पाती.

कोरोना वॉरियर्स की मृत्यु के बाद परिजनों को नहीं मिली 50 लाख की अनुदान राशि

राज्यपाल के अभिभाषण बहस में शामिल होते हुए पुखराज गर्ग ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश सरकार ने कोरोना वॉरियर्स की मृत्यु पर उनके परिवार को 50 लाख की अनुदान राशि देने का वादा किया था, लेकिन कई कोरोना वॉरियर्स कोरोना संक्रमित होकर अपनी जान गंवा चुके हैं. किसी भी विभाग ने अब तक प्रभावित परिवारों को यह राशि उपलब्ध नहीं कराई.

किसानों को नहीं मिलती राहत

विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान कल्याण कोष की घोषणा तो कर चुकी है लेकिन प्राकृतिक आपदा के समय केवल आपदा का आकलन होता है. सर्वे के नाम पर समय निकाल दिया जाता है और यदि सर्वे पूरा हो भी जाता है तो आर्थिक सहायता किसानों को नहीं मिल पाती क्योंकि ना तो सर्वे ढंग से होता है और ना किसानों को राहत देने की सरकार की मंशा होती है.

पुखराज गर्ग में कहा कि कोविड-19 के दौर में कृषि क्षेत्र में देश और राज्य की इकोनॉमी को संबल दिया, लेकिन लॉकडाउन हटते ही राज्य सरकार ने बिजली के बिल में दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया और ताबड़तोड़ किसानों के वीसीआर भरना शुरू कर दिया. गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के काम से किसानों की स्थिति और खराब हो गई.

गर्ग ने इस दौरान यह भी कहा कि केंद्र की जल जीवन मिशन योजना भी राजस्थान सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दी. ऐसे में घर-घर तक जल कैसे पहुंचेगा इसका भी जिक्र राज्यपाल के अभिभाषण में करना चाहिए था.

सड़कों के नाम पर कुछ नहीं हुआ

पुखराज गर्ग ने अपने संबोधन के दौरान पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों का भी जिक्र किया और कहा कि राजस्थान में क्रूड आयल का उत्पादन होता है, लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में यहां पेट्रोल और डीजल की सर्वाधिक दरें हैं, जिसे कम किया जाना चाहिए. वहीं, बीते 2 साल में सड़क सुधार और नई सड़क बनाने के नाम पर किसी प्रकार का कोई काम प्रदेश में नहीं होने का आरोप भी पुखराज गर्ग ने अपने संबोधन में लगाया.

पिछले 2 साल में राजस्थान की सड़क के नाम पर कुछ नहीं हुआ. मेरे विधानसभा में सरकार ने ₹1 तक खर्च नहीं किया. लिंक रोड भी अधूरी है. सड़क तंत्र को मजबूत करने के लिए कुछ काम नहीं किया आज सड़कों की हालत बहुत खराब है.

जयपुर. केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ किसानों के समर्थन में भले ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भाजपा से अपना गठबंधन तोड़ दिया हो लेकिन राजस्थान विधानसभा के भीतर सदन में आरएलपी विधायकों ने सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला. साथ ही गहलोत सरकार पर किसानों के खिलाफ काम करने का आरोप तक लगा डाला.

गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर साधा निशाना

राज्यपाल अभिभाषण बहस में शामिल होते हुए आरएलपी विधायक और प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन जो वादा उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से किया था वह संपूर्ण कर्ज माफी का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ. गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार को संपूर्ण कर्ज माफी का वादा पूरा करना चाहिए ताकि किसानों को आत्महत्या ना करना पड़े.

पढ़ें- विधानसभा बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में होगी कुल 16 घंटे बहस, इस तरह बांटा राजनीतिक दलों को समय

पुखराज गर्ग ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी सुधार की बड़ी-बड़ी बातें कही गई, लेकिन यह नहीं बताया गया कि सरकारी अस्पतालों में खाली पड़े चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों के पद कब तक भरे जाएंगे. गर्ग ने कहा कि आज भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सीबीसी की भी जांच नहीं हो पाती.

कोरोना वॉरियर्स की मृत्यु के बाद परिजनों को नहीं मिली 50 लाख की अनुदान राशि

राज्यपाल के अभिभाषण बहस में शामिल होते हुए पुखराज गर्ग ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश सरकार ने कोरोना वॉरियर्स की मृत्यु पर उनके परिवार को 50 लाख की अनुदान राशि देने का वादा किया था, लेकिन कई कोरोना वॉरियर्स कोरोना संक्रमित होकर अपनी जान गंवा चुके हैं. किसी भी विभाग ने अब तक प्रभावित परिवारों को यह राशि उपलब्ध नहीं कराई.

किसानों को नहीं मिलती राहत

विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान कल्याण कोष की घोषणा तो कर चुकी है लेकिन प्राकृतिक आपदा के समय केवल आपदा का आकलन होता है. सर्वे के नाम पर समय निकाल दिया जाता है और यदि सर्वे पूरा हो भी जाता है तो आर्थिक सहायता किसानों को नहीं मिल पाती क्योंकि ना तो सर्वे ढंग से होता है और ना किसानों को राहत देने की सरकार की मंशा होती है.

पुखराज गर्ग में कहा कि कोविड-19 के दौर में कृषि क्षेत्र में देश और राज्य की इकोनॉमी को संबल दिया, लेकिन लॉकडाउन हटते ही राज्य सरकार ने बिजली के बिल में दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया और ताबड़तोड़ किसानों के वीसीआर भरना शुरू कर दिया. गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के काम से किसानों की स्थिति और खराब हो गई.

गर्ग ने इस दौरान यह भी कहा कि केंद्र की जल जीवन मिशन योजना भी राजस्थान सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दी. ऐसे में घर-घर तक जल कैसे पहुंचेगा इसका भी जिक्र राज्यपाल के अभिभाषण में करना चाहिए था.

सड़कों के नाम पर कुछ नहीं हुआ

पुखराज गर्ग ने अपने संबोधन के दौरान पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों का भी जिक्र किया और कहा कि राजस्थान में क्रूड आयल का उत्पादन होता है, लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में यहां पेट्रोल और डीजल की सर्वाधिक दरें हैं, जिसे कम किया जाना चाहिए. वहीं, बीते 2 साल में सड़क सुधार और नई सड़क बनाने के नाम पर किसी प्रकार का कोई काम प्रदेश में नहीं होने का आरोप भी पुखराज गर्ग ने अपने संबोधन में लगाया.

पिछले 2 साल में राजस्थान की सड़क के नाम पर कुछ नहीं हुआ. मेरे विधानसभा में सरकार ने ₹1 तक खर्च नहीं किया. लिंक रोड भी अधूरी है. सड़क तंत्र को मजबूत करने के लिए कुछ काम नहीं किया आज सड़कों की हालत बहुत खराब है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.