ETV Bharat / city

असम विधायक प्रत्याशी जयपुर एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए हुए रवाना, सुनिये क्या कहा - असम विधायक प्रत्याशी

असम एआईयूडीएफ पार्टी के विधायक प्रत्याशी 9 अप्रैल को राजधानी जयपुर के होटल फेयरमाउंट में पहुंचे थे. जिसके बाद आज शुक्रवार को सभी प्रत्याशी वापस जयपुर से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए. इस दौरान प्रत्याशियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे सभी लोग यहां पर घूमने के लिए आए थे. इसके साथ ही कई प्रत्याशियों ने भाजपा पर निशाना भी साधा. सुनिये किसने क्या कहा...

assam mla candidates leaves for guwahati
AIUDF के विधायक प्रत्याशी
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 12:18 PM IST

जयपुर. असम विधायक प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी खत्म हो गई है. सभी विधायक जयपुर एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि एआईयूडीएफ पार्टी के विधायक प्रत्याशी 9 अप्रैल को राजधानी जयपुर के होटल फेयरमाउंट में पहुंचे थे. जहां पर उनकी लग्जरी मेहमाननवाजी राजस्थान सरकार ने की. मुख्य सचेतक महेश जोशी को विधायक प्रत्याशियों की मेहमाननवाजी की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सौंपी थी.

AIUDF के विधायक प्रत्याशी गुवाहाटी के लिए रवाना...

गौरतलब है कि इससे पहले भी देश में सियासी संकट के दौर में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात के विधायक प्रत्याशियों को राजधानी जयपुर के होटल में ही उनकी बड़ाबंदी की थी. देश में जब भी सियासी संकट आया तो कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर एक भरोसा जताया और पिछले वर्ष राजस्थान में सियासी संकट के समय राजस्थान के कांग्रेस विधायकों की भी होटल फेयरमाउंट में ही बाड़ाबंदी की गई थी. एक बार फिर असम विधानसभा चुनाव को लेकर खरीद-फरोख्त के डर से असम विधायक प्रत्याशियों को भी कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में राजस्थान के होटल फेयरमाउंट में रखा गया था.

पढ़ें : बाड़ाबंदी खत्म, AIUDF के विधायक प्रत्याशी असम के लिए रवाना

गुवाहाटी रवाना होने से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे सभी विधायकों का टेंपरेचर चेक किया गया और विधायकों को जयपुर एयरपोर्ट के अंदर भेजा गया. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर विधायकों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे राजस्थान में घूमने के लिए आए थे और अब वह राजस्थान से वापस गुवाहाटी के लिए रवाना हो रहे हैं. इस दौरान असम के विधायकों ने कहा कि भाजपा पूरे देश में इस समय हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है. साथ ही असम के विधायकों ने कहा कि असम में 2 मई को काउंटिंग होगी और उसके बाद महागठबंधन की सरकार बनेगी.

जयपुर. असम विधायक प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी खत्म हो गई है. सभी विधायक जयपुर एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि एआईयूडीएफ पार्टी के विधायक प्रत्याशी 9 अप्रैल को राजधानी जयपुर के होटल फेयरमाउंट में पहुंचे थे. जहां पर उनकी लग्जरी मेहमाननवाजी राजस्थान सरकार ने की. मुख्य सचेतक महेश जोशी को विधायक प्रत्याशियों की मेहमाननवाजी की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सौंपी थी.

AIUDF के विधायक प्रत्याशी गुवाहाटी के लिए रवाना...

गौरतलब है कि इससे पहले भी देश में सियासी संकट के दौर में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात के विधायक प्रत्याशियों को राजधानी जयपुर के होटल में ही उनकी बड़ाबंदी की थी. देश में जब भी सियासी संकट आया तो कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर एक भरोसा जताया और पिछले वर्ष राजस्थान में सियासी संकट के समय राजस्थान के कांग्रेस विधायकों की भी होटल फेयरमाउंट में ही बाड़ाबंदी की गई थी. एक बार फिर असम विधानसभा चुनाव को लेकर खरीद-फरोख्त के डर से असम विधायक प्रत्याशियों को भी कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में राजस्थान के होटल फेयरमाउंट में रखा गया था.

पढ़ें : बाड़ाबंदी खत्म, AIUDF के विधायक प्रत्याशी असम के लिए रवाना

गुवाहाटी रवाना होने से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे सभी विधायकों का टेंपरेचर चेक किया गया और विधायकों को जयपुर एयरपोर्ट के अंदर भेजा गया. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर विधायकों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे राजस्थान में घूमने के लिए आए थे और अब वह राजस्थान से वापस गुवाहाटी के लिए रवाना हो रहे हैं. इस दौरान असम के विधायकों ने कहा कि भाजपा पूरे देश में इस समय हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है. साथ ही असम के विधायकों ने कहा कि असम में 2 मई को काउंटिंग होगी और उसके बाद महागठबंधन की सरकार बनेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.