जयपुर. प्रदेश की राजधानी के ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई रामेश्वर का ड्यूटी के दौरान हृदयघात के चलते निधन हो गया. रामेश्वर बुधवार सुबह आगरा रोड स्थित पुरानी चुंगी पर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक उनके सीने में दर्द उठा, जिन्हें तुरंत ही एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
बता दें कि स्थिति नाजुक होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया. एसएमएस अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने रामेश्वर को मृत घोषित कर दिया. वहीं, रामेश्वर की मौत की खबर सुन ट्रैफिक पुलिस कर्मियों में शोक की लहर फैल गई.
पढ़ें- अंगदान दिवस आज, चिकित्सा मंत्री ने कहा- सरकार इस कड़ी में प्रयासरत है
डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि ड्यूटी के दौरान एएसआई रामेश्वर के सीने में दर्द उठा. इस दौरान पास ही बस का इंतजार कर रहे एक पूर्व पुलिस अधिकारी उन्हें नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां रामेश्वर की स्थिति काफी नाजुक होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि एसएमएस अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में रामेश्वर की मृत्यु हो गई. एएसआई रामेश्वर के पार्थिव देह को यादगार स्थित ट्रैफिक कंट्रोल रूम लाया गया, जहां पुलिस के आला अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद पार्थिव देह को उनके भरतपुर स्थित पैतृक गांव ले जाया गया. जहां पर राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया गया.