जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को भारतीय महिला फेडरेशन का 21 वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार शराब बंदी की मांग उठ रही है. लेकिन शराब बंदी नहीं करना राज्य सरकार की मजबूरी है. उन्होंने कहा कि इससे अवैध शराब की बिक्री बढ़ जाती है.
सीएम गहलोत ने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि गुजरात में शराब बंदी की गई. लेकिन चोरी-छिपे वहां अधिकांश घरों में शराब का सेवन हो रहा है. यही नहीं शराब बंदी के बाद नकली शराब भी इतना बढ़ जाती है, जिससे लोगों को ज्यादा नुकसान होता है.
इसके साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. राज्य में महिला सुरक्षा के लिए डिप्टी एसपी स्तर पर अधिकारी जिले में कमान संभाल रहे हैं और क्राइम ब्रांच ऐसे मामलों की मॉनिटरिंग भी कर रहा है.