ETV Bharat / city

कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वालों के लिए यह चुनाव परिणाम बड़ा झटका : सीएम अशोक गहलोत - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम पर बयान

हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना बयान जारी किया है. जिसमें सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है. वहीं हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम और उप चुनाव के परिणाम को लेकर खुशी जाहिर की है.

Ashok Gehlot statement on haryana and Maharastra election results, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम पर बयान, जयपुर न्यूज, jaipur news
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 9:32 AM IST

जयपुर. हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव पर सीएम अशोक गहलोत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि परिणाम बीजीपी को आईना दिखाने वाला है. सीएम गहलोत ने बयान जारी करते हुए हरियाणा और महाराष्ट्र सहित कई स्थानों पर हुए उप चुनावों के परिणाम पर कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वालों के लिए ये चुनाव परिणाम बड़ा झटका हैं.

चुनाव परिणाम पर गहलोत का बयान

हरियाणा के चुनाव को लेकर गहलोत ने कहा कि हरियाणा में जनता ने सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ जनादेश दिया है. साथ ही भाजपा के 'अबकी बार 75 पार' के नारे को नकार दिया है, वहीं महाराष्ट्र में भी भाजपा और उनके सहयोगी दलों की सीटें कम होना और कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ना हमारे लिए सकारात्मक संकेत है.

ये पढें: मंडावा में सांसद पुत्र को टिकट ना देना पार्टी आलाकमान का दुस्साहसी फैसला था : सतीश पूनिया

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव परिणाम भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी को आइना दिखाने वाले हैं. राष्ट्रवाद, अनुच्छेद 370 और भावनात्मक मुद्दों सहित झूठ और भ्रम की जो राजनीति की जा रही है. जिस तरह से डर, हिंसा और अविश्वास का माहौल देश में बनाया जा रहा है, उसे जनता अब समझ रही है. अब मुद्दा विहीन राजनीति को देश की जनता ने नकारना शुरू कर दिया है.

वहीं गहलोत ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वालों को यह जनता का स्पष्ट सन्देश है. उन्होंने कहा कि जैसा कि मैं लगातार कहता हूं, कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे. लेकिन कांग्रेस कभी भारत से मुक्त नहीं होने वाली.

ये पढें: इस बार धनतेरस पर शुभ संयोग, सवार्थसिद्धि योग इसे बना रहा और भी खास, जानें शुभ मुहूर्त

प्रधानमंत्री जनता का ध्यान जमीनी मुद्दों से दूर ले जा रहे हैं

सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी लगातार कहते हैं कि प्रधानमंत्री लोगों का ध्यान जमीनी मुद्दों से दूर ले जा रहे हैं. जो आमजन के मुद्दे हैं, उसके बारे में एक शब्द नहीं बोलते. GST और नोटबंदी ने लघु और मध्यम उद्यमियों, किसानों, मजदूरों और गरीब लोगों की कमर तोड़ दी है, बेरोजगारी की समस्या देश में लगातार बनी हुई है. लेकिन सरकार की इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर कोई गंभीर नहीं है. कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर बात करेगी, आमजन के मुद्दों की बात करेगी, विकास की बात करेगी और हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में जनता उसे समझेगी.

जयपुर. हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव पर सीएम अशोक गहलोत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि परिणाम बीजीपी को आईना दिखाने वाला है. सीएम गहलोत ने बयान जारी करते हुए हरियाणा और महाराष्ट्र सहित कई स्थानों पर हुए उप चुनावों के परिणाम पर कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वालों के लिए ये चुनाव परिणाम बड़ा झटका हैं.

चुनाव परिणाम पर गहलोत का बयान

हरियाणा के चुनाव को लेकर गहलोत ने कहा कि हरियाणा में जनता ने सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ जनादेश दिया है. साथ ही भाजपा के 'अबकी बार 75 पार' के नारे को नकार दिया है, वहीं महाराष्ट्र में भी भाजपा और उनके सहयोगी दलों की सीटें कम होना और कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ना हमारे लिए सकारात्मक संकेत है.

ये पढें: मंडावा में सांसद पुत्र को टिकट ना देना पार्टी आलाकमान का दुस्साहसी फैसला था : सतीश पूनिया

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव परिणाम भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी को आइना दिखाने वाले हैं. राष्ट्रवाद, अनुच्छेद 370 और भावनात्मक मुद्दों सहित झूठ और भ्रम की जो राजनीति की जा रही है. जिस तरह से डर, हिंसा और अविश्वास का माहौल देश में बनाया जा रहा है, उसे जनता अब समझ रही है. अब मुद्दा विहीन राजनीति को देश की जनता ने नकारना शुरू कर दिया है.

वहीं गहलोत ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वालों को यह जनता का स्पष्ट सन्देश है. उन्होंने कहा कि जैसा कि मैं लगातार कहता हूं, कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे. लेकिन कांग्रेस कभी भारत से मुक्त नहीं होने वाली.

ये पढें: इस बार धनतेरस पर शुभ संयोग, सवार्थसिद्धि योग इसे बना रहा और भी खास, जानें शुभ मुहूर्त

प्रधानमंत्री जनता का ध्यान जमीनी मुद्दों से दूर ले जा रहे हैं

सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी लगातार कहते हैं कि प्रधानमंत्री लोगों का ध्यान जमीनी मुद्दों से दूर ले जा रहे हैं. जो आमजन के मुद्दे हैं, उसके बारे में एक शब्द नहीं बोलते. GST और नोटबंदी ने लघु और मध्यम उद्यमियों, किसानों, मजदूरों और गरीब लोगों की कमर तोड़ दी है, बेरोजगारी की समस्या देश में लगातार बनी हुई है. लेकिन सरकार की इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर कोई गंभीर नहीं है. कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर बात करेगी, आमजन के मुद्दों की बात करेगी, विकास की बात करेगी और हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में जनता उसे समझेगी.

Intro:

हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम भाजपा को आइना दिखाने वाले: गहलोत

एंकर:- हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव पर सीएम गहलोत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि परिणाम बीजीपी को आईना दिखाने वाला है , सीएम गहलोत ने बयान जारी करते हुए हरियाणा और महाराष्ट्र सहित कई स्थानों पर उपचुनावों के परिणाम पर कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वालों के लिए ये चुनाव परिणाम बड़ा झटका हैं। हरियाणा में जनता ने सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ जनादेश दिया है और भाजपा के 'अबकी बार 75 पार' के नारे को नकार दिया है, वहीं महाराष्ट्र में भी भाजपा और उनके सहयोगी दलों की सीटें कम होना और कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ना हमारे लिए सकारात्मक संकेत है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव परिणाम भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी को आइना दिखाने वाले हैं कि जिस रूप में राष्ट्रवाद, धारा 370 और भावनात्मक मुद्दों सहित झूठ और भ्रम की जो राजनीति की जा रही है, जिस तरह से डर, हिंसा और अविश्वास का माहौल देश में बनाया जा रहा है उसे जनता अब समझ रही है और मुद्दा विहीन राजनीति को देश की जनता ने नकारना शुरू कर दिया है। कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वालों को यह जनता का स्पष्ट सन्देश है जैसा कि मैं लगातार कहता हूँ, कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे लेकिन कांग्रेस कभी भारत से मुक्त नहीं होने वाली। सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी लगातार कहते हैं कि प्रधानमंत्री लोगों का ध्यान जमीनी मुद्दों से दूर ले जाते हैं। जो आमजन के मुद्दे हैं उसके बारे में एक शब्द नहीं बोलते। GST और नोटबंदी ने छोटे और मझौले उद्यमियों, किसानों, मजदूरों और गरीब लोगों की कमर तोड़ दी है, बेरोजगारी की समस्या देश में लगातार बनी हुई है। लेकिन सरकार की इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर कोई गंभीरता नहीं है। कांग्रेस पार्टी जमीनी बात करेगी, आम जनके मुद्दों की बात करेगी, विकास की बात करेगी और हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में जनता उसे समझेगी।Body:VOConclusion:Vi
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.