जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों (Crop loss due to cold wave in Rajasthan) को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान करने के लिए श्रीगंगानगर जिले के 7 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है.
मुख्यमंत्री ने विशेष गिरदावरी के दिए थे निर्देश
पिछले वर्ष 23 अक्टूबर को श्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़ और विजयनगर तहसील में ओलावृष्टि से खरीफ की फसलों में हुए नुकसान को देखते हुए विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए थे. जिसमें अनूपगढ़ और विजयनगर तहसील के 73 किसानों की फसलों में 33 प्रतिशत से अधिक खराबा होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. मुख्यमंत्री ने इसी रिपोर्ट के आधार पर इन किसानों के हित में निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री ने एसडीआरफ मानदंडों के अनुसार उन्हें कृषि आदान और अनुदान दिए जाने के लिए अनूपगढ़ के गांव 60 जीबी-बी, 1ए-ए, 1ए-बी, 3ए, 5ए-ए और विजयनगर तहसील के गांव 17एएस और 19एएस को अभावग्रस्त घोषित करने की मंजूरी दी है.