ETV Bharat / city

गहलोत-माकन की सिफारिश पर बदला पायलट का असम दौरा, अब फिर दिखेंगे एक ही जाजम पर - सचिन पायलट-अशोक गहलोत

एक बार फिर सचिन पायलट और अशोक गहलोत पार्टी के कार्यक्रम में एक ही जाजम पर दिखाई देंगे. यह मौका होगा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन रैली का. खास बात यह है कि सचिन पायलट को असम दौरे से इस रैली के लिए बुलवाया गया है.

Ashok Gehlot Sachin Pilot
अब फिर दिखेंगे एक ही जाजम पर
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Mar 30, 2021, 2:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान में उपचुनाव की बिसात बिछ चुकी है. भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के प्रत्याशी की घोषणा के बाद अब 30 मार्च को नामांकन के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

अब फिर दिखेंगे एक ही जाजम पर

कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन के बाद होने वाली पहली रैली में राजस्थान कांग्रेस के सभी बड़े चेहरे एक जाजम पर दिखाई देंगे और एक बार फिर राजस्थान के चारों प्रमुख नेताओं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन एक ही हेलीकॉप्टर में बैठे हुए दिखाई देंगे. चारों नेता एक साथ ही तीनों विधानसभा सीटों पर होने वाली नामांकन के बाद पहली रैली में सम्मिलित होंगे.

nomination rally of Congress candidates
एक साथ कांग्रेस के दिग्गज...

चारों नेता मंगलवार 30 मार्च को सुबह 11:00 बजे पहले सुजानगढ़ विधानसभा में पहुंचेंगे, जहां वो कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल की नामांकन रैली में शामिल होंगे. इसके बाद चारों नेता हेलीकॉप्टर से ही 1:00 बजे सहाड़ा विधानसभा पहुंचेंगे जहां वह कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी की नामांकन रैली में भाग लेंगे. इसके ठीक बाद शाम 3:00 बजे चारों नेता राजसमंद पहुंचेंगे. जहां वह कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा की नामांकन रैली में भाग लेंगे.

पढ़ें : असम के चुनावी दंगल में पायलट केंद्र पर बरसे, कहा- भाजपा नहीं, हम देंगे 5 लाख सरकारी नौकरी की लिखित गारंटी

उपचुनाव में नामांकन दाखिल करते समय चारों नेता एक साथ अपनी मौजूदगी दिखाकर यह बताना चाहते हैं कि कांग्रेस में एकजुटता है और वह एक होकर इन चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताएंगे.

पायलट के कार्यक्रम में किया गया बदलाव...

आपको बता दें कि सचिन पायलट का पहले 28, 30 और 31 मार्च का आसम दौरा तय था. वे असम में स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी से सचिन पायलट को राजस्थान में नामांकन रैली में शामिल होने के लिए उनके कार्यक्रमों में बदलाव की मांग की थी. जिसके बाद उन्हें असम दौरे से वापस बुला लिया गया है.

sachin pilot assam tour
असम में रैली के दौरान सचिन पायलट...

राहुल गांधी के दौरे पर दिखे थे एकजुट...

इससे पहले राहुल गांधी के 12 फरवरी में हुए राजस्थान दौरे में भी सचिन पायलट और अशोक गहलोत एक ही मंच पर दिखाई दिए थे. तब राहुल गांधी ने तीन जगहों पर किसान महापंचायतों को संबोधित किया था. तब कांग्रेस में एकजुटता दिखाने के लिए अशोक गहलोत, अजय माकन, गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट की हेलीकॉप्टर में एक साथ बैठे की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की गई थी. अब यह दूसरा मौका होगा.

जयपुर. राजस्थान में उपचुनाव की बिसात बिछ चुकी है. भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के प्रत्याशी की घोषणा के बाद अब 30 मार्च को नामांकन के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

अब फिर दिखेंगे एक ही जाजम पर

कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन के बाद होने वाली पहली रैली में राजस्थान कांग्रेस के सभी बड़े चेहरे एक जाजम पर दिखाई देंगे और एक बार फिर राजस्थान के चारों प्रमुख नेताओं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन एक ही हेलीकॉप्टर में बैठे हुए दिखाई देंगे. चारों नेता एक साथ ही तीनों विधानसभा सीटों पर होने वाली नामांकन के बाद पहली रैली में सम्मिलित होंगे.

nomination rally of Congress candidates
एक साथ कांग्रेस के दिग्गज...

चारों नेता मंगलवार 30 मार्च को सुबह 11:00 बजे पहले सुजानगढ़ विधानसभा में पहुंचेंगे, जहां वो कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल की नामांकन रैली में शामिल होंगे. इसके बाद चारों नेता हेलीकॉप्टर से ही 1:00 बजे सहाड़ा विधानसभा पहुंचेंगे जहां वह कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी की नामांकन रैली में भाग लेंगे. इसके ठीक बाद शाम 3:00 बजे चारों नेता राजसमंद पहुंचेंगे. जहां वह कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा की नामांकन रैली में भाग लेंगे.

पढ़ें : असम के चुनावी दंगल में पायलट केंद्र पर बरसे, कहा- भाजपा नहीं, हम देंगे 5 लाख सरकारी नौकरी की लिखित गारंटी

उपचुनाव में नामांकन दाखिल करते समय चारों नेता एक साथ अपनी मौजूदगी दिखाकर यह बताना चाहते हैं कि कांग्रेस में एकजुटता है और वह एक होकर इन चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताएंगे.

पायलट के कार्यक्रम में किया गया बदलाव...

आपको बता दें कि सचिन पायलट का पहले 28, 30 और 31 मार्च का आसम दौरा तय था. वे असम में स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी से सचिन पायलट को राजस्थान में नामांकन रैली में शामिल होने के लिए उनके कार्यक्रमों में बदलाव की मांग की थी. जिसके बाद उन्हें असम दौरे से वापस बुला लिया गया है.

sachin pilot assam tour
असम में रैली के दौरान सचिन पायलट...

राहुल गांधी के दौरे पर दिखे थे एकजुट...

इससे पहले राहुल गांधी के 12 फरवरी में हुए राजस्थान दौरे में भी सचिन पायलट और अशोक गहलोत एक ही मंच पर दिखाई दिए थे. तब राहुल गांधी ने तीन जगहों पर किसान महापंचायतों को संबोधित किया था. तब कांग्रेस में एकजुटता दिखाने के लिए अशोक गहलोत, अजय माकन, गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट की हेलीकॉप्टर में एक साथ बैठे की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की गई थी. अब यह दूसरा मौका होगा.

Last Updated : Mar 30, 2021, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.