जयपुर. राजस्थान में सर्दी का कहर (Cold wave in Rajasthan) लगातार जारी है. प्रदेश के कई जिलों में अधिक सर्दी और शीतलहर के कारण फसलों को भी खासा नुकसान हो रहा है. 8 से ज्यादा जिलों में पाला पड़ा है. इसके बाद गहलोत सरकार ने विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि प्रदेश के चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, करौली, भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ जिलों में पाला पड़ने की सूचना मिली है. इन जिलों में विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए हैं, जिससे फसल खराबे की स्थिति में नियमानुसार कृषि अनुदान दिया जा सके.
हम आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले 1 सप्ताह से शीतलहर का कहर लगातार जारी है, जिसकी वजह से आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में किसानों की फसल खराब हुई है. किसानों की इस फसल खराबे की गिरदावरी के लिए ही प्रदेश सरकार ने सभी संबंधित जिलों के जिला कलेक्टर को निर्देश जारी किए हैं.
बीजेपी ने थपथपाई पीठ
प्रदेश की गहलोत सरकार ने फसल खराबे की गिरदावरी के निर्देश के बाद अब बीजेपी अपनी पीठ थपथपा रही है. बीजेपी ने कहा कि सरकार को हमने पत्र लिखा. उसके बाद सरकार को इन किसानों की याद आई और उन्होंने विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए हैं. दरअसल बीजेपी ने कल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पत्र लिखकर फसल खराबे की विशेष गिरदावरी कराने की मांग की थी.