ETV Bharat / city

Crop loss assessment in Rajasthan : राजस्थान के 8 से ज्यादा जिलों में पड़ा पाला, गहलोत सरकार ने दिया विशेष गिरदावरी के निर्देश

राजस्थान में शीतलहर का कहर जारी है. इससे प्रदेश के कई जिलों में फसल खराब हुई है. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के 8 से ज्यादा जिलों में विशेष गिरदावरी (Special Girdawari report) के निर्देश दिए गए हैं, जिससे फसल खराबे की स्थिति में नियमानुसार कृषि अनुदान दिया जा सके.

Crop loss assessment in Rajasthan
विशेष गिरदावरी के निर्देश
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 7:55 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सर्दी का कहर (Cold wave in Rajasthan) लगातार जारी है. प्रदेश के कई जिलों में अधिक सर्दी और शीतलहर के कारण फसलों को भी खासा नुकसान हो रहा है. 8 से ज्यादा जिलों में पाला पड़ा है. इसके बाद गहलोत सरकार ने विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि प्रदेश के चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, करौली, भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ जिलों में पाला पड़ने की सूचना मिली है. इन जिलों में विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए हैं, जिससे फसल खराबे की स्थिति में नियमानुसार कृषि अनुदान दिया जा सके.

पढ़ें: Trade Union targets Gehlot Govt: गहलोत सरकार पर श्रमिकों की उपेक्षा का आरोप: 3 साल में नहीं हुआ श्रम सलाहकार बोर्ड का गठन, विभाग बना भ्रष्टाचार का केंद्र

हम आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले 1 सप्ताह से शीतलहर का कहर लगातार जारी है, जिसकी वजह से आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में किसानों की फसल खराब हुई है. किसानों की इस फसल खराबे की गिरदावरी के लिए ही प्रदेश सरकार ने सभी संबंधित जिलों के जिला कलेक्टर को निर्देश जारी किए हैं.

पढ़ें: Congress Target Bjp: भाजपा विधायक के पैरों में रखी महाराणा प्रताप की तस्वीर, Video Viral... कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

बीजेपी ने थपथपाई पीठ

प्रदेश की गहलोत सरकार ने फसल खराबे की गिरदावरी के निर्देश के बाद अब बीजेपी अपनी पीठ थपथपा रही है. बीजेपी ने कहा कि सरकार को हमने पत्र लिखा. उसके बाद सरकार को इन किसानों की याद आई और उन्होंने विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए हैं. दरअसल बीजेपी ने कल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पत्र लिखकर फसल खराबे की विशेष गिरदावरी कराने की मांग की थी.

जयपुर. राजस्थान में सर्दी का कहर (Cold wave in Rajasthan) लगातार जारी है. प्रदेश के कई जिलों में अधिक सर्दी और शीतलहर के कारण फसलों को भी खासा नुकसान हो रहा है. 8 से ज्यादा जिलों में पाला पड़ा है. इसके बाद गहलोत सरकार ने विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि प्रदेश के चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, करौली, भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ जिलों में पाला पड़ने की सूचना मिली है. इन जिलों में विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए हैं, जिससे फसल खराबे की स्थिति में नियमानुसार कृषि अनुदान दिया जा सके.

पढ़ें: Trade Union targets Gehlot Govt: गहलोत सरकार पर श्रमिकों की उपेक्षा का आरोप: 3 साल में नहीं हुआ श्रम सलाहकार बोर्ड का गठन, विभाग बना भ्रष्टाचार का केंद्र

हम आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले 1 सप्ताह से शीतलहर का कहर लगातार जारी है, जिसकी वजह से आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में किसानों की फसल खराब हुई है. किसानों की इस फसल खराबे की गिरदावरी के लिए ही प्रदेश सरकार ने सभी संबंधित जिलों के जिला कलेक्टर को निर्देश जारी किए हैं.

पढ़ें: Congress Target Bjp: भाजपा विधायक के पैरों में रखी महाराणा प्रताप की तस्वीर, Video Viral... कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

बीजेपी ने थपथपाई पीठ

प्रदेश की गहलोत सरकार ने फसल खराबे की गिरदावरी के निर्देश के बाद अब बीजेपी अपनी पीठ थपथपा रही है. बीजेपी ने कहा कि सरकार को हमने पत्र लिखा. उसके बाद सरकार को इन किसानों की याद आई और उन्होंने विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए हैं. दरअसल बीजेपी ने कल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पत्र लिखकर फसल खराबे की विशेष गिरदावरी कराने की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.