ETV Bharat / city

PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह केवल कांग्रेस को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैंः CM गहलोत - CM on Amit Shah

आपातकाल को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह केवल कांग्रेस को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, Union Home Minister Amit Shah, CM on Amit Shah
अशोक गहलोत का पलटवार
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 2:14 AM IST

जयपुर. आपातकाल को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह केवल कांग्रेस को लेकर चिंतित हैं. कांग्रेस से उनकी चिंता और असुरक्षा है, स्पष्ट नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि यह बात चौंकाने वाली है कि सरकार के तीन चार मंत्रियों के अलावा जनता को यह भी नहीं पता कि मोदी के मंत्रिमंडल में किस मंत्री के पास क्या जिम्मेदारी है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, बीजेपी नेता जानते हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने वर्तमान शासन के अत्याचार के खिलाफ साहस दिखाते हुए काम किया है. पिछले तीन दशकों से गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति सत्ता पर काबिज नहीं हुआ. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा मेरे जैसे कैडर और कार्यकर्ता को प्रोत्साहित और सशक्त किया. यह कांग्रेस पार्टी ने इस देश में न केवल लोकतंत्र का निर्माण किया बल्कि उनका संरक्षण और पोषण भी किया है.

ये पढ़ें: 1975 में देश पर थोपा गया आपातकाल संविधान पर प्रहार था: डॉ. महेश शर्मा

सीएम ने लिखा कि भारत दक्षिण एशिया क्षेत्र में एकमात्र मजबूत कार्यशील और समृद्ध लोकतंत्र है. इस राष्ट्र के 70 वर्षों के इतिहास में कांग्रेस पार्टी की भूमिका रही उसके लिए हमेशा आभारी रहेंगे. उन्होंने लिखा कि इंदिरा गांधी ने राष्ट्र के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया. बांग्लादेश को उनका योगदान हमेशा यादगार, जिस से आने वाली पीढ़ी याद करेगी. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के योगदान से देश के निर्माण का पत्थर पंचायती राज और 18 वर्ष की आयु युवाओं को मताधिकार देश के लोकतंत्र को मजबूत किया.

साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा, सबके सामने है कि बीजेपी ने कैसे 6 साल में देश लोकतांत्रिक जातियों सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर दिया है. बीजेपी में मोदी और अमित शाह के आगे कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बात चौंकाने वाली की सरकार के तीन चार मंत्रियों के अलावा जनता को यह भी पता नहीं कि मोदी के मंत्रिमंडल में किस मंत्री के पास क्या जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह बीजेपी के अलावा नेताओं के पास कोई अधिकार नहीं है और लोकतांत्रिक मूल्यों वाली कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़े कर रही है.

ये पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत का कांग्रेस पर निशाना, कहा- गांधी परिवार ने ना जाने कितने और 'गुप्त समझौते' किए होंगे

साथ ही सीएम ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी ने एक बार 2015 में कहा था कि जो ताकतें लोकतंत्र को कुचल सकती है, वें मजबूत हो गई हैं. साथ ही कहा कि मुझे यह विश्वास नहीं है कि देश में फिर आपातकाल जैसी स्थिति हो सकती है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इमरजेंसी के वक्त को याद करते हुए कांग्रेस सरकार के शासन पर सवाल उठाए थे, जिसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आक्रामक मुद्रा में जवाब दिया.

जयपुर. आपातकाल को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह केवल कांग्रेस को लेकर चिंतित हैं. कांग्रेस से उनकी चिंता और असुरक्षा है, स्पष्ट नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि यह बात चौंकाने वाली है कि सरकार के तीन चार मंत्रियों के अलावा जनता को यह भी नहीं पता कि मोदी के मंत्रिमंडल में किस मंत्री के पास क्या जिम्मेदारी है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, बीजेपी नेता जानते हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने वर्तमान शासन के अत्याचार के खिलाफ साहस दिखाते हुए काम किया है. पिछले तीन दशकों से गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति सत्ता पर काबिज नहीं हुआ. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा मेरे जैसे कैडर और कार्यकर्ता को प्रोत्साहित और सशक्त किया. यह कांग्रेस पार्टी ने इस देश में न केवल लोकतंत्र का निर्माण किया बल्कि उनका संरक्षण और पोषण भी किया है.

ये पढ़ें: 1975 में देश पर थोपा गया आपातकाल संविधान पर प्रहार था: डॉ. महेश शर्मा

सीएम ने लिखा कि भारत दक्षिण एशिया क्षेत्र में एकमात्र मजबूत कार्यशील और समृद्ध लोकतंत्र है. इस राष्ट्र के 70 वर्षों के इतिहास में कांग्रेस पार्टी की भूमिका रही उसके लिए हमेशा आभारी रहेंगे. उन्होंने लिखा कि इंदिरा गांधी ने राष्ट्र के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया. बांग्लादेश को उनका योगदान हमेशा यादगार, जिस से आने वाली पीढ़ी याद करेगी. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के योगदान से देश के निर्माण का पत्थर पंचायती राज और 18 वर्ष की आयु युवाओं को मताधिकार देश के लोकतंत्र को मजबूत किया.

साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा, सबके सामने है कि बीजेपी ने कैसे 6 साल में देश लोकतांत्रिक जातियों सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर दिया है. बीजेपी में मोदी और अमित शाह के आगे कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बात चौंकाने वाली की सरकार के तीन चार मंत्रियों के अलावा जनता को यह भी पता नहीं कि मोदी के मंत्रिमंडल में किस मंत्री के पास क्या जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह बीजेपी के अलावा नेताओं के पास कोई अधिकार नहीं है और लोकतांत्रिक मूल्यों वाली कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़े कर रही है.

ये पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत का कांग्रेस पर निशाना, कहा- गांधी परिवार ने ना जाने कितने और 'गुप्त समझौते' किए होंगे

साथ ही सीएम ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी ने एक बार 2015 में कहा था कि जो ताकतें लोकतंत्र को कुचल सकती है, वें मजबूत हो गई हैं. साथ ही कहा कि मुझे यह विश्वास नहीं है कि देश में फिर आपातकाल जैसी स्थिति हो सकती है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इमरजेंसी के वक्त को याद करते हुए कांग्रेस सरकार के शासन पर सवाल उठाए थे, जिसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आक्रामक मुद्रा में जवाब दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.