जयपुर. 15 फरवरी को विधानसभा पर होने वाले भाजपा के घेराव और विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने (BJP Vidhan Sabha Gherao in Jaipur) सोमवार रात जयपुर पहुंचे. अरुण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह प्रदेश के लाखों युवाओं से जुड़ा मुद्दा है, जिसे भाजपा ने सड़क और सदन में अच्छी तरह उठाकर युवाओं का हक मांगा है. अरुण सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में जिस प्रकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, उसे कभी भी भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी.
संघ और भाजपा को गालियां देने के लिए गहलोत ने पाले हैं मंत्री : अरुण सिंह से जब विधानसभा के भीतर मंत्री शांति धारीवाल द्वारा संघ और निंबाराम को लेकर लगाए आरोपों और बयान से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि संघ राष्ट्रवादी और समाज सेवा करने वाला संगठन है, जिस पर इस प्रकार के आरोप बेबुनियाद हैं. अरुण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मंत्रिमंडल में दो से तीन मंत्री (Arun Singh Blame Gehlot Government) इसी काम के लिए पाल रखे हैं कि वे दिन-रात भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को गालियां बकते रहें और इन मंत्रियों में इसी बात का कंपटीशन भी है. लेकिन बीजेपी और संघ जनसेवा और राष्ट्र सेवा के कार्यों में लगातार जुटी रहेगी.
अरुण सिंह ने राठौड़ सहित इन नेताओं से की अनौपचारिक वार्ता : भाजपा मुख्यालय पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने यहां प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा और प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा के साथ प्रदेश मंत्री सरवन सिंह सहित कई नेताओं के साथ बैठक कर मंगलवार को होने वाले विरोध-प्रदर्शन के कार्यक्रम की जानकारी ली व अन्य संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा की.