जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से चल रही जंग में जुटे योद्धाओं की हौसला अफजाई और उत्साहवर्धन का सिलसिला जारी है. इस महामारी से जंग में अपनी जान की परवाह ना करके जुटे कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देने के लिए राजस्थान के आर्टिस्ट और इवेंट मैनेजर्स के साथ ही बीजेपी सोशल मीडिया आईटी टीम से जुड़े पदाधिकारियों ने एक वीडियो सॉन्ग तैयार किया है, जिसे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने फेसबुक वॉल से पोस्ट कर लॉन्च किया.
पढ़ें- 'आखिर ये कौन कलेक्टर है जो कोरोना से जीत गया'
इस वीडियो सॉन्ग की खास बात यह है कि लॉकडाउन की अवधि में सभी आर्टिस्ट ने यह गाना अपने मोबाइल से शूट किया और उसके बाद एडिटिंग करके एक पूरा वीडियो सॉन्ग तैयार किया. इस थीम सॉन्ग का उद्देश्य केवल कोरोना वायरस को धन्यवाद देना था, बल्कि इस सॉन्ग के माध्यम से लोगों में इन कोरोना योद्धाओं का आभार प्रकट करने की भावना को बढ़ावा देना भी है.