जयपुर. जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में दिल्ली की ट्रेडिशनल आर्ट प्रमोशन सोसायटी की ओर से पारंपरिक कलाओं के उत्सव आर्ट फिएस्टा 2019 का आगाज हुआ. इस पांच दिवसीय फेस्ट का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने किया. वहीं फिएस्टा में करीब 100 स्टॉल्स पर देश के विभिन्न राज्यों की पारंपरिक और समकालीन कलाओं को दर्शाती कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है.
बता दें कि इस दौरान शहर के कला प्रेमियों को विभिन्न कलाओं का संगम देखने को मिला. समारोह में हर रोज ट्रेडिशनल और कंटेंपरेरी आर्ट से संबंधित देश के अनेक जाने-माने कलाकार लाइव लेमिनेशन देंगे. प्रत्येक दिन देश के चर्चित कलाकारों के साथ उनके अनछुए पहलुओं पर बातचीत की जाएगी. वहीं शाम को लाइव म्यूजिकल इवनिंग का भी आयोजन किया जाएगा.
पढ़ेंः प्रदेश की गहलोत सरकार ने किया प्रशानिक फेरबदल, 23 RAS अफसरों के तबादले
इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि आर्ट फिएस्टा में बहुरंगी कलाओं का संसार दिखाई दे रहा है. वहीं समारोह समिति की ओर से लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया. यह अवार्ड देश दुनिया में अपनी कला का लोहा मना चुके मूर्तिकार राम वी सुतार, मरणोपरांत नेशनल अवॉर्डी मिनिएचर आर्टिस्ट स्वर्गीय वेदपाल शर्मा उर्फ बनु जी, मुंबई के वरिष्ठ ट्रेडिशनल आर्टिस्ट पृथ्वी सोनी और मॉडर्न आर्टिस्ट संगीता गुप्ता को दिया गया है.