जयपुर. शाहपुरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ले जा रही अंग्रेजी शराब और बीयर के कार्टन जब्त कर लिए. इसके साथ ही एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी प्रदीप सिंह विराटनगर थाना इलाके के लुहाकना गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इस काम में इस्तेमाल हुई जीप को भी जब्त कर लिया है.
बता दें कि जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन में पुलिस इन दिनों आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. शाहपुरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जयपुर ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए जीप में अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब के करीब 35 कार्टन जब्त किए है. पुलिस ने जीप को जब्त कर लिया है साथ ही एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः अंगदान दिवस आज, चिकित्सा मंत्री ने कहा- सरकार इस कड़ी में प्रयासरत है
गिरफ्तार आरोपी प्रदीप सिंह पुत्र कोमल सिंह विराटनगर थाना इलाके के लुहाकना गांव का रहने वाला है. थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि शाहपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक जीप में अवैध रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 स्थित भाबरु पुलिया के पास अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही है. इस पर स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज के सहयोग से थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर इंद्राज सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जीप को चैक किया तो उसमें शराब के कार्टन भरे मिले. इस पर पुलिस ने आरोपी प्रदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया और जीप जब्त कर शाहपुरा थाने लाकर खड़ा करवा दिया. जीप में करीब 36 कार्टन शराब भरे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.