जयपुर. राजधानी के ज्योति नगर थाना इलाके में मंगलवार देर रात लाल कोठी सब्जी मंडी में तरबूज बदलने की बात को लेकर एक सैन्य कर्मी पर हमला करने का मामला (Army personnel attacked in Jaipur) सामने आया है. इस संबंध में सचिन कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल मदन लाल ने बताया कि सचिन कुमार लाल कोठी सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए थे और इस दौरान सब्जी मंडी के मुख्य गेट पर एक तरबूज वाले से तरबूज का भाव पूछ कर तरबूज खरीदा. तरबूज बेचने वाला यह दावा कर रहा था कि उसका तरबूज लाल और मीठा निकलेगा. इस पर सचिन ने तरबूज बेचने वाले से तरबूज काट कर दिखाने के लिए कहा.
जब तरबूज बेचने वाले ने तरबूज को काट कर दिखाया तो वह अंदर से पूरा सफेद निकला, जिस पर सचिन ने तरबूज बदलने के लिए कहा. इस पर तरबूज बेचने वाला व्यक्ति गुस्से से तिलमिला उठा और लोहे की एक रोड ले सचिन के सिर पर हमला (Army personnel attacked for Watermelon) कर दिया. जिससे सचिन का सिर फट गया और वह खून से लथपथ हो गया. सचिन ने अपनी जान बचाने के लिए हमलावर का विरोध किया तो पास ही दो ठेलों पर फल बेच रहे अन्य लोगों ने भी सचिन के साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे उसका फोन टूट गया और उसका पर्स भी हमलावर लूटकर ले गए, जिसमें 11 हजार रुपए नकद मौजूद थे.
इसके बाद राहगीरों ने बीच-बचाव कर सचिन को छुड़वाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए. तरबूज बेचने वाले इमरान और मोहम्मद निसार नमक दो व्यक्तियों की पहचान की गई है, जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं अन्य हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.