नई दिल्ली/जयपुर. मेवात इलाके में हथियार की अवैध फैक्ट्री का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश (Delhi Crime Branch Action) किया है. पुलिस ने फैक्ट्री चलाने वाले राहुल खान नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से दो कट्टे और कच्चा माल बरामद किया है. आरोपी का परिवार कई पीढ़ियों से अवैध हथियार तैयार कर रहा था. वह पांच हजार रुपये में अवैध हथियार को दिल्ली-एनसीआर और यूपी के बदमाशों को सप्लाई करता था. गिरफ्तार किया गया राहुल राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है.
डीसीपी अमित गोयल के अनुसार, बीते वर्षों में अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त कुछ बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ में पता चला कि वह राहुल खान से हथियार लेकर आते हैं. तीन मामलों में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लगभग 30 कट्टे बरामद किए थे. आरोपियों ने बताया था कि मेवात में राहुल खान की फैक्ट्री है. वहां पर रोजाना अवैध कट्टे तैयार किये जाते हैं. इस जानकारी पर क्राइम ब्रांच के एसीपी रमेश चन्द्र की देखरेख में इंस्पेक्टर अनिल शर्मा और एसआई अजय की टीम राहुल खान की तलाश कर रही थी. पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने के लिए मेवात भेजी गई थी.
पुलिस टीम ने हाल ही में एक गुप्त सूचना पर राहुल खान को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन सम्मन फरार हो गया. उसने पुलिस को बताया कि मेवात के जंगल वाले क्षेत्र में उनकी हथियार बनाने की फैक्ट्री है. यहां पर उसके पिता, चाचा, दादा एवं अन्य परिवार के सदस्य कई दशकों से कट्टे बनाने का काम करते हैं. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने उसकी फैक्ट्री पर छापा मारा. वहां से पुलिस टीम ने कट्टा तैयार करने में इस्तेमाल सामान बरामद किया. इसके अलावा दो तैयार कट्टे भी वहां से बरामद हुए. पुलिस ने उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज कर रखे थे.
गिरफ्तार किया गया राहुल राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है. उसके परिवार में पिता के अलावा चार भाई हैं. उसकी पत्नी का देहांत वर्ष 2021 में हो गया था. वह अपने पिता, चाचा सम्मन, रिश्तेदार इब्रान, इरफान और मोबिन के साथ मिलकर गढ़ाजान की पहाड़ी पर हथियार बनाता था. वह लोकल बाजार से कट्टा तैयार करने का सामान लाता था. तैयार किये गए कट्टे पांच हजार रुपये में आरोपी बेचते थे. एक महीने में वह 30 से ज्यादा कट्टे तैयार कर लेते थे.