जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच जब पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. तब केंद्रीय संसदीय कार्य और भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दावा किया है कि भारत की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत है. मेघवाल ने यह भी कहा कि पूरे विश्व में अभी आर्थिक संकट है. लेकिन भारत इस संकट को भी अवसर में बदलेगा और केंद्र सरकार का यही प्रयास है. मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों को संबोधित करते हुए मेघवाल ने यह बात कही.
मेघवाल ने विश्वास दिलाया कि कोरोना से चल रही इस जंग में पूरी केंद्र सरकार हर स्तर पर लगी हुई है. उनके अनुसार जो इकोनामी और इंडस्ट्री एक्टिविटी है, उसको रिवाइज करने के लिए वित्त मंत्री की अध्यक्षता में टास्क फोर्स कमेटी बनाई गई है, जिसमें जो भी सुझाव आएगा उस पर चर्चा के बाद निर्णय लिए जाएंगे. वह निर्णय देश हित में होंगे.
यह भी पढ़ेंः Corona को मात देने वाले सबसे उम्रदराज शख्स को आज SMS अस्पताल से मिली छुट्टी
मेघवाल ने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा के समय जो भी निर्णय लिए हैं, वह देश हित में दिए हैं और पूरे संसार में उसकी तारीफ भी की है. इसलिए चाहे इकोनामिक एक्टिविटी हो या कमर्शियल या फिर इंडस्ट्रियल एक्टिविटी उसको रिवाइज करने के लिए जो भी निर्णय लिए जाएंगे. वह देश हित में ही होंगे. इसलिए देश इस बात का भरोसा रखे.