जयपुर. प्रमोशन में आरक्षण के मामले को लेकर रविवार को कांग्रेस के धरने के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की मंच पर मौजूद विधायक मुरारी लाल मीणा से तीखी नोकझोंक हो गई. आलम यह था, कि खाचरियावास ने मंच से ही मीणा को सख्त लहजे में बैठ जाने की नसीहत और हिदायत तक दे डाली. तीखी नोकझोंक के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट के साथ ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी सहित कई मंत्री विधायक और पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
दरअसल जब खाचरियावास के संबोधन का समय आया तो वे आरक्षण पर बोलते बोलते जयपुर शहर और सरकारी योजनाओं पर बोलने लगे. ऐसे मंच पर ही पीछे की पंक्ति में बैठे मुरारी लाल मीणा ने खड़े होकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को टोका, इस पर खाचरियावास ने पहले प्रेम से कहा, उसके तुरंत बाद सख्ती से हिदायत देकर कहा, कि आप बैठ जाओ, धरना इसी मामले में है. साथ ही यह भी कहा कि 'आप तय करोगे क्या', 'बैठ जाओ आप'.
ये पढ़ेंः भाजपा का राष्ट्रवाद 'छद्म' है, हम 'असली' राष्ट्रवादी : CM अशोक गहलोत
यह घटनाक्रम महज 1 मिनट में घटित हो गया. लेकिन इस दौरान मंच पर मौजूद और नीचे बैठे कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे की बगले झांकने लगे. वहीं कार्यक्रम में आए मीणा समर्थकों ने इस पर तुरंत रिएक्शन देते हुए मुरारी लाल मीणा जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया.