जयपुर. प्रदेश में तापमान बढ़ने के साथ ही पानी की कमी सामने आती जा रही है. पानी की कमी को लेकर गुरुवार को राजधानी के आमेर में विधायक सतीश पूनिया के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया. तो वहीं कांग्रेस की ओर से इस प्रदर्शन पर ही सवाल खड़े कर दिए गए. कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेता केवल मुद्दा विहीन बातें कर रहे हैं. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पानी की कोई दिक्कत नहीं है.
शर्मा ने कहा कि राजधानी जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में 400 से ज्यादा बोरवेल खोदने के निर्देश सरकार की ओर से दिए जा चुके हैं. सरकार की संवेदनशीलता के चलते ही प्रदेश में कहीं भी पानी को लेकर कोई प्रदर्शन नहीं हो रहा है. कहीं कमी भी है, तो टैंकर से पानी की व्यवस्था की जा रही है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए इस तरीके के प्रपंच करके सुर्खियों में बने रहने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन जनता को ऐसी राजनीति से कोई मतलब नहीं है. क्योंकि उन्हें मूलभूत सुविधाएं आसानी से और जल्दी मिल रही है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में पानी की किल्लत को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की थी. समीक्षा बैठक में जलदाय मंत्री बीडी कल्ला, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता सहित तमाम संबंधित अधिकारी मौजूद थे. बैठक में मुख्यमंत्री ने जलदाय विभाग को निर्देश दिए थे कि वह बीसलपुर से कम होती पानी की आवक को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था बनाए. जिससे पानी की समस्या उत्पन्न नहीं हो. हालांकि प्रदेश में आचार संहिता लगने से पूर्व जलदाय विभाग ने 500 से अधिक ट्यूबवेल खोदने की स्वीकृति और टेंडर जारी कर दिए थे.