जयपुर. शहर में ओपन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप मिस्टर क्लासिक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मानसरोवर गार्डन में नाइंथ मिस्टर क्लासिक प्रतियोगिता में 120 बॉडीबिल्डर्स प्रतिभागियों ने भाग लिया. अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित हुई प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा ने शिरकत की. बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप आयोजनकर्ता ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि, नाइंथ मिस्टर क्लासिक चेम्पियनशिप में 10 अलग-अलग कैटेगरी रखी गई, जिसमें 120 बॉडी बिल्डर्स ने अपनी बॉडी का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़े: नड्डा के जयपुर दौरे के 3 दिन पहले पूनिया ने की मुलाकात, इन मामलों में चर्चा की संभावना
टूर्नामेंट के आयोजन का मकसद युवाओं को अपने शरीर के प्रति जागरूक करना है. इस मौके पर कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा ने विजेता बॉडीबिल्डर्स को मोमेंटो और वेरीफाइड सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. इस मौके पर बॉडीबिल्डर्स प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए अर्चना शर्मा ने कहा कि, इस प्रतियोगिता से दो चीजें देंखने को मिलती है. एक लाइफ में डिसिप्लिन कैसा होता है और दूसरा कोरोना ने हम सब को बताया कि, जो स्वस्थ रहेगा और वर्कआउट करेगा उनके लिए कोई दुविधा या संक्रमण जैसी बीमारी से उसको कोई फर्क नहीं पड़ता.
यह भी पढ़े: सऊदी अरब सरकार ने हज के लिए जारी नहीं किए दिशा-निर्देश, राजस्थान से इस बार सबसे कम आवेदन
ऐसे में ऑर्गेनाइजेशन ने जयपुर के युवाओं को बहुत बड़ा मंच उपलब्ध करवाया है, ताकि युवा राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का आंकलन करवा सकें. उन्होंने कहा कि, ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए.