ETV Bharat / city

JDA की भवन मानचित्र समिति की बैठक में 10 प्रकरणों का अनुमोदन, ढाई बीघा जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

जेडीए की भवन मानचित्र समिति बिल्डिंग प्लान की बैठक में 4 प्रकरण और भवन मानचित्र समिति लेआउट प्लान की बैठक में 6 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. साध ही जेडीए स्वामित्व की ढाई बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

JDA Building Map Committee Meeting,  Rajasthan News
भवन मानचित्र समिति की बैठक
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:36 PM IST

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की भवन मानचित्र समिति बिल्डिंग प्लान की बैठक में 4 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. जबकि भवन मानचित्र समिति लेआउट प्लान की बैठक में 6 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. इसके साथ ही जेडीसी के निर्देश पर भांकरोटा के पास जेडीए स्वामित्व की ढाई बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

पढ़ें- दुष्कर्म पीड़िता मां-बेटी ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- कार्रवाई के लिए महीनों से काट रहे चक्कर

सोमवार को जेडीसी गौरव गोयल की अध्यक्षता में हुई भवन मानचित्र समिति बिल्डिंग प्लान की बैठक में ग्राम बीड़ हाथोज जयपुर के प्रस्तावित स्कूल भवन के मानचित्र और भूखंड संख्या 1, ग्राम गिरधारीपुरा तहसील जयपुर के संस्थानिक भवन का सशर्त अनुमोदन किया गया. इसके अलावा निजी खातेदारी योजना प्रेम नगर के पुनर्गठित व्यवसाय भूखंडों के पूर्णता प्रमाण पत्र और ग्राम नेवटा तहसील सांगानेर में प्रस्तावित वेयरहाउस औद्योगिक भवन मानचित्र का अनुमोदन किया गया.

बैठक में ग्राम सुखिया तहसील सांगानेर जयपुर को बैटरमेंट लेवी के संबंध में राज्य सरकार से मार्गदर्शन के लिए भेजे जाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही भवन मानचित्र समिति लेआउट प्लान की बैठक में ग्राम गिरधारीपुरा तहसील एवं जिला जयपुर के भूमि पर आवासीय एकल भूखंड का अनुमोदन किया गया.

पढ़ें- अलवर: रिक्शा चोरी के आरोप में एक महिला सहित 3 लोगों को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा

बैठक में ग्राम गणपतपुरा तहसील सांगानेर में 12000 वर्ग मीटर पर जारी एकल भूखंड की लीजडीड पर आवासीय योजना आनंदम, ग्राम रामनगरिया तहसील सांगानेर के 0.3 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना शांति विहार और ग्राम मदाऊ तहसील सांगानेर में 1.76 हेक्टेयर भूमि पर आवास योजना द प्लेजर गार्डन ब्लॉक ए के मानचित्र का अनुमोदन किया गया.

साथ ही बैठक में ग्राम निवारू तहसील जयपुर के 1.6948 हेक्टेयर भूमि का आवासीय योजना द्वारिका एनक्लेव और ग्राम जयचंदपुरा तहसील सांगानेर में 1.96 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना रमन एजेंसी के चित्रों का अनुमोदन किया गया.

पढ़ें- CGST की टीम ने राजस्थान में 3394 करोड़ का फर्जीवाड़ा किया उजागर, करीब 90 करोड़ टैक्स चोरी मामले में 7 गिरफ्तार

जेडीए के प्रवर्तन शाखा ने जोन 12 के क्षेत्राधिकार भांकरोटा के पास मुंडिया रामसर योजना में जेडीए स्वामित्व की करीब ढाई बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. यहां मकान, झुग्गी- झोपड़ियां, टीन शेड और अन्य अवैध निर्माण कर कुछ परिवार निवास कर रहे थे, जिन्हें खाली करवा कर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया.

बता दें, यहां 106 आवंटियों को जेडीए की अनुमोदित पुनर्वासन योजना मुंडिया रामसर में कब्जा संभलवाया गया. इसके साथ ही जोन पीआरएन नार्थ के क्षेत्राधिकार में धावास रोड श्री गोपाल नगर में 1 किलोमीटर तक 40 फीट रोड सीमा में आ रहे करीब 20 स्थानों पर से अतिक्रमण हटाए गए.

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की भवन मानचित्र समिति बिल्डिंग प्लान की बैठक में 4 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. जबकि भवन मानचित्र समिति लेआउट प्लान की बैठक में 6 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. इसके साथ ही जेडीसी के निर्देश पर भांकरोटा के पास जेडीए स्वामित्व की ढाई बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

पढ़ें- दुष्कर्म पीड़िता मां-बेटी ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- कार्रवाई के लिए महीनों से काट रहे चक्कर

सोमवार को जेडीसी गौरव गोयल की अध्यक्षता में हुई भवन मानचित्र समिति बिल्डिंग प्लान की बैठक में ग्राम बीड़ हाथोज जयपुर के प्रस्तावित स्कूल भवन के मानचित्र और भूखंड संख्या 1, ग्राम गिरधारीपुरा तहसील जयपुर के संस्थानिक भवन का सशर्त अनुमोदन किया गया. इसके अलावा निजी खातेदारी योजना प्रेम नगर के पुनर्गठित व्यवसाय भूखंडों के पूर्णता प्रमाण पत्र और ग्राम नेवटा तहसील सांगानेर में प्रस्तावित वेयरहाउस औद्योगिक भवन मानचित्र का अनुमोदन किया गया.

बैठक में ग्राम सुखिया तहसील सांगानेर जयपुर को बैटरमेंट लेवी के संबंध में राज्य सरकार से मार्गदर्शन के लिए भेजे जाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही भवन मानचित्र समिति लेआउट प्लान की बैठक में ग्राम गिरधारीपुरा तहसील एवं जिला जयपुर के भूमि पर आवासीय एकल भूखंड का अनुमोदन किया गया.

पढ़ें- अलवर: रिक्शा चोरी के आरोप में एक महिला सहित 3 लोगों को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा

बैठक में ग्राम गणपतपुरा तहसील सांगानेर में 12000 वर्ग मीटर पर जारी एकल भूखंड की लीजडीड पर आवासीय योजना आनंदम, ग्राम रामनगरिया तहसील सांगानेर के 0.3 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना शांति विहार और ग्राम मदाऊ तहसील सांगानेर में 1.76 हेक्टेयर भूमि पर आवास योजना द प्लेजर गार्डन ब्लॉक ए के मानचित्र का अनुमोदन किया गया.

साथ ही बैठक में ग्राम निवारू तहसील जयपुर के 1.6948 हेक्टेयर भूमि का आवासीय योजना द्वारिका एनक्लेव और ग्राम जयचंदपुरा तहसील सांगानेर में 1.96 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना रमन एजेंसी के चित्रों का अनुमोदन किया गया.

पढ़ें- CGST की टीम ने राजस्थान में 3394 करोड़ का फर्जीवाड़ा किया उजागर, करीब 90 करोड़ टैक्स चोरी मामले में 7 गिरफ्तार

जेडीए के प्रवर्तन शाखा ने जोन 12 के क्षेत्राधिकार भांकरोटा के पास मुंडिया रामसर योजना में जेडीए स्वामित्व की करीब ढाई बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. यहां मकान, झुग्गी- झोपड़ियां, टीन शेड और अन्य अवैध निर्माण कर कुछ परिवार निवास कर रहे थे, जिन्हें खाली करवा कर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया.

बता दें, यहां 106 आवंटियों को जेडीए की अनुमोदित पुनर्वासन योजना मुंडिया रामसर में कब्जा संभलवाया गया. इसके साथ ही जोन पीआरएन नार्थ के क्षेत्राधिकार में धावास रोड श्री गोपाल नगर में 1 किलोमीटर तक 40 फीट रोड सीमा में आ रहे करीब 20 स्थानों पर से अतिक्रमण हटाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.