जयपुर. एसीबी मामलो की विशेष अदालत ने एनआरएचएम रिश्वत मामले (NRHM Bribery Case) में जांच रिपोर्ट मंगाने के संबंध में दायर प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है. मामले में 1 अगस्त को चार्जबहस होगी. दीपा गुप्ता ने एसीबी कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया था. जिन लोगों के खिलाफ जांच लंबित रखी गई है, उनमें अब तक क्या जांच हुई इसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जानी चाहिए. इसका एसीबी ने विरोध किया था.
एसीबी की ओर से कहा गया कि आरोपी मामले में चार्ज बहस टालना चाहते हैं. ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसमें जांच की प्रगति रिपोर्ट मांगी जाए. जांच अधिकारी कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच में व्यस्त हैं. जिसकी वजह से अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. जिस पर कोर्ट ने प्रार्थना पत्र को खारिज करते हुए चार्जबहस के लिए एक अगस्त की तारीख तय कर दी.
पढ़ें.ACB Action in Pali : 10 हजार की रिश्वत लेते बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सहित 4 गिरफ्तार...
ये है मामला: एसीबी ने 18 मई, 2016 को एनआरएचएम में रिश्वत के आरोप में दलाल अजीत सोनी, स्टोर इंचार्ज जोजी वर्गीस और लेखाधिकारी दीपा गुप्ता को गिरफ्तार किया था. जांच के बाद 31 मई 2016 को आइएएस नीरज के पवन को गिरफ्तार किया था. जिनको कोर्ट ने बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. मामले में एसीबी ने पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करते हुए कुछ के खिलाफ जांच लंबित रखी थी. मामले में आइएएस पवन सहित अन्य आरोपियों पर ठेकेदारों के बिल पास करने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप हैं.