जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर 9 जुलाई को आयोजित हाउस कीपर सीधी भर्ती-2022 का मास्टर प्रश्न पत्र और इसकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी गई (Answer sheet of House keeper recruitment) है. यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी (किन्हीं प्रश्न या इसके/इनके) उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 24 से 26 जुलाई तक अपनी ऑनलाइन आपत्ति बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गए हैं. अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित हैं. उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिए गए विकल्पों का क्रम मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों से भिन्न क्रम में हो सकता है. ऐसे में वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या और उत्तर के विकल्पों क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें.
उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है. इसके लिए परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आईडी के माध्यम से शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेटवे या ई-मित्र कियोस्क पर जमा करवा सकते हैं. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 24 से 26 जुलाई तक ही उपलब्ध रहेगा. आपत्तियों के लिए पोर्टल पर Standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाइन संलग्न करने हैं. सही प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.