जयपुर. राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बुधवार शाम को पदभार ग्रहण किया. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (Ministry of Social Justice and Empowerment) में पदभार ग्रहण करने के बाद अनिल शर्मा ने कहा कि ईडब्ल्यूएस के प्रमाण पत्र में आ रही समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होने नई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और आलाकमान का आभार जताया.
अनिल शर्मा ने कहा कि नई जिम्मेदारी पर मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े हुए वर्गों का प्रमाण पत्र बनवाने में जो भी दिक्कत आ रही है, उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा. निजी संस्थाओं में भी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के छात्रों को छात्रवृत्ति मिले इसका भी प्रयास किया जाएगा. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के बच्चों को उम्र और अन्य छूट के लिए प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. सब मिल जुलकर अच्छा काम करने का प्रयास करेंगे.
बच्चों को छात्रवृत्ति मिलने में आ रही परेशानियों के सवाल पर अनिल शर्मा ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात कर कर समस्याओं को दूर किया जाएगा. काफी लोग आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं और ब्राह्मण राजपूत और वैश्य वर्ग में इनकी संख्या सबसे ज्यादा है. इसलिए सब को उचित तरीके से न्याय मिले इसके लिए एक सर्वे होना चाहिए. इस दौरान राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष ब्रज किशोर शर्मा, विधायक भंवरलाल शर्मा, विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अधिकारी और समर्थक मौजूद रहे.