ETV Bharat / city

विधानसभा सत्र के पहले दिन नियमितीकरण और मानदेय बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्मिकों का प्रदर्शन, अनशन की दी चेतावनी

नियमितीकरण और मानदेय बढ़ाने सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्मिकों ने बुधवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन जयपुर (Anganwadi workers protest in Jaipur) पहुंचकर प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेजबाजी की.

Anganwadi workers protest in Jaipur
आंगनबाड़ी कार्मिकों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 3:55 PM IST

जयपुर. नियमितीकरण और मानदेय बढ़ाने सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रही प्रदेश की महिला आंगनबाड़ी कार्मिक बुधवार को विधानसभा का सत्र शुरू होने के साथ ही राजधानी जयपुर पहुंची. यहां 22 गोदाम पुलिया के पास इन महिला आंगनबाड़ी कार्मिकों ने धरना देकर प्रदर्शन (Anganwadi workers protest in Jaipur) किया. महिला कार्मिकों का कहना है कि उनकी मांगों को लेकर शाम तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो गुरुवार से वे अनशन पर बैठेंगी.

दरअसल, नियमितीकरण, न्यूनतम मानदेय और सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त राशि का भुगतान सहित 9 मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्मिक लंबे समय से आंदोलन कर रही हैं. अब उन्होंने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है.

पढ़ें. अपनी ही सरकार के खिलाफ कोटा में कांग्रेसियों ने फूंका बिगुल, MLA भरत सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन...बोले- सरकार ऊंचा सुनती है

राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष शाहिदा खान का कहना है कि प्रदेश की हजारों आंगनबाड़ी महिलाकर्मी लंबे समय से नियमितीकरण की राह देख रही हैं. जब तक सरकार उन्हें नियमित नहीं करती है. तब तक उन्हें सम्मानजनक मानदेय दिया जाए. ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण ठीक से कर सके.

पढ़ें. Rajasthan Budget session 2022: अपनी मांगों को लेकर इस वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे तीन भाजपा विधायक

साथ ही अन्य राज्यों की तरह सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त तीन लाख रुपए की राशि का भुगतान और किसी आंगनबाड़ी कर्मी की मौत होने पर उसके एक परिजन को नौकरी सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर वे लंबे समय से आंदोलन कर रही हैं. इन्हीं मांगों को लेकर वे विधानसभा कूच करने जयपुर पहुंची. यहां 22 गोदाम पुलिया के पास महिला कार्मिक धरने पर बैठी और नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. शाहिदा खान का कहना है कि उनकी अधिकारियों से कई बार बातचीत हुई है. मंत्री ममता भूपेश से भी उन्होंने गुहार लगाई है. लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी कार्मिकों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन उन्हें आज भी नाममात्र के मानदेय पर काम करना पड़ रहा है. सरकार की हर योजना को आमजन तक पहुंचाने में आंगनबाड़ी कार्मिकों की अहम भूमिका होती है. उनका कहना है कि यदि शाम तक उन्हें ठोस आश्वासन नहीं मिलता है तो गुरुवार से वे अनशन पर बैठेंगी.

जयपुर. नियमितीकरण और मानदेय बढ़ाने सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रही प्रदेश की महिला आंगनबाड़ी कार्मिक बुधवार को विधानसभा का सत्र शुरू होने के साथ ही राजधानी जयपुर पहुंची. यहां 22 गोदाम पुलिया के पास इन महिला आंगनबाड़ी कार्मिकों ने धरना देकर प्रदर्शन (Anganwadi workers protest in Jaipur) किया. महिला कार्मिकों का कहना है कि उनकी मांगों को लेकर शाम तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो गुरुवार से वे अनशन पर बैठेंगी.

दरअसल, नियमितीकरण, न्यूनतम मानदेय और सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त राशि का भुगतान सहित 9 मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्मिक लंबे समय से आंदोलन कर रही हैं. अब उन्होंने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है.

पढ़ें. अपनी ही सरकार के खिलाफ कोटा में कांग्रेसियों ने फूंका बिगुल, MLA भरत सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन...बोले- सरकार ऊंचा सुनती है

राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष शाहिदा खान का कहना है कि प्रदेश की हजारों आंगनबाड़ी महिलाकर्मी लंबे समय से नियमितीकरण की राह देख रही हैं. जब तक सरकार उन्हें नियमित नहीं करती है. तब तक उन्हें सम्मानजनक मानदेय दिया जाए. ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण ठीक से कर सके.

पढ़ें. Rajasthan Budget session 2022: अपनी मांगों को लेकर इस वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे तीन भाजपा विधायक

साथ ही अन्य राज्यों की तरह सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त तीन लाख रुपए की राशि का भुगतान और किसी आंगनबाड़ी कर्मी की मौत होने पर उसके एक परिजन को नौकरी सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर वे लंबे समय से आंदोलन कर रही हैं. इन्हीं मांगों को लेकर वे विधानसभा कूच करने जयपुर पहुंची. यहां 22 गोदाम पुलिया के पास महिला कार्मिक धरने पर बैठी और नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. शाहिदा खान का कहना है कि उनकी अधिकारियों से कई बार बातचीत हुई है. मंत्री ममता भूपेश से भी उन्होंने गुहार लगाई है. लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी कार्मिकों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन उन्हें आज भी नाममात्र के मानदेय पर काम करना पड़ रहा है. सरकार की हर योजना को आमजन तक पहुंचाने में आंगनबाड़ी कार्मिकों की अहम भूमिका होती है. उनका कहना है कि यदि शाम तक उन्हें ठोस आश्वासन नहीं मिलता है तो गुरुवार से वे अनशन पर बैठेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.