जयपुर. सचिवालय सुरक्षा टीम में उस वक्त खलबली मच गई जब एक शख्स आईएएस टीना डाबी के चेंबर में बिना अनुमति पहुंच गया. बताया जा रहा है कि राधेश्याम मौर्य उत्तर प्रदेश (UP) के सिद्धार्थ नगर का रहने वाला है. राधेश्याम मंगलवार को उस वक्त सचिवालय में स्थिति वित्त विभाग की सचिव के पद पर तैनात आईएएस टीना डाबी के चेंबर में पहुंच गया, जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हाईटेक स्वागत कक्ष का लोकार्पण करने आने वाले थे.
हालांकि, इस बार यह शख्स सचिवालय का एंट्री पास बनवा कर अंदर गया. टीना डाबी की गैरमौजूदगी में इस शख्स को चेंबर में देख उनके स्टाफ ने सचिवालय सुरक्षा अधिकरियों को सूचना दी. सचिवालय सुरक्षा टीम ने इस बार बिना कोई गलती करे उस शख्स को अशोक नगर थाने को सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें : राजस्थान में पुलिसिंग खत्म, SOG पर भरोसा नहीं...CBI करे रीट नकल प्रकरण की जांच : पूनिया
अशोक नगर थाने से इस व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने ऐसे किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी की जानकारी से इनकार कर दिया. सूत्रों की मानें तो पुलिस इस शख्स की गिरफ्तारी से पहले उससे इस बात की जानकारी जुटाना चाह रही कि वह आखिर बार-बार आईएएस टीना डाबी के चेंबर में क्यों पहुंच रहा है.
17 अगस्त को भी आया था यह शख्स...
दरअसल, 17 अगस्त 2021 को यही शख्स आईएएस टीना डाबी की गैरमौजूदगी में उनके चेंबर में पहुंच गया. उस वक्त टीना डाबी ने सचिवालय सुरक्षा अधिकारियों को इस व्यक्ति को सुपुर्द किया था. लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने उससे बिना किसी जानकारी जुटाए सचिवालय से बाहर भेज दिया था. इसके बाद सचिवालय में सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
घटना के बाद सुरक्षा बढ़ी...
आईएएस अधिकारी के दफ्तर व सुरक्षा को लेकर हुई चूक के बाद अब सचिवालय सुरक्षा प्रशासन आज पूरी तरीके से सतर्क नजर आया. यही वजह थी कि सुबह से ही सचिवालय में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को बारीकी से चेकिंग की जा रही थी. उनके पास की जांच की गई, बिना पास किसी को आज एंट्री नहीं दी गई.
हाल ही में हुआ था तलाक...
हम आपको बता दें कि अखिल भारती संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी परीक्षा, 2015 की टॉपर आईएएस टीना डाबी और उनके आईएएस पति अतहर खान को जयपुर फैमिली कोर्ट से हाल ही में तलाक मंजूर हुआ है. दोनों ने पिछले साल 2020 नवंबर में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी थी. दोनों ने साल 2018 में एक हाई-प्रोफाइल शादी की थी, जिसमें कई वरिष्ठ राजनेता, नौकरशाह और फेमस लोग शामिल हुए थे.