जयपुर. शहर में एक संस्था लगातार 20 वर्षों से रक्तदान जैसे महादान के लिए आम लोगों को जागरूक कर रही है. यही नहीं यह संस्था लोगों को रक्तदान के साथ ही देहदान के लिए भी लोगों को जागरूक कर रही है. हम बात कर रहे हैं शशि खंडेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट की जिस ने रविवार को महावीर स्कूल प्रांगण में 20 वां रक्तदान शिविर लगाया.
ट्रस्ट की न्यासी और प्रदेश कांग्रेस की महासचिव ज्योति खंडेलवाल और उनके पति शरद खंडेलवाल की ओर से 20 वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर लगया जाता है. इस बार इस शिविर में करीब 400 लोगों ने रक्तदान किया.
यह रक्त थैलेसीमिया ब्लड कैंसर सहित अन्य जरूरतमंद रोगियों को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि विपरीत समय में उनकी जान बचाई जा सके. रक्तदान शिविर के दौरान ही यहां लोगों से देहदान का फॉर्म भी बढ़ाया गया, ताकि जीते जी वह अपना खून देकर किसी की जीवन बचा सके और मौत के बाद भी उनका शरीर मेडिकल साइंस को और आगे बढ़ाने के काम आ सके.
पढ़ेंः जयपुरः विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली 40 महिलाओं को मिला सम्मान
शिविर में रक्तदान करने वालों को हेलमेट भी वितरण किया गया, ताकि उन्हें यातायात के प्रति भी जागरूक कर सके वही पृष्ठ से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लगाए गए शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी रक्तदान किया. शिविर में सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी सहित कई कांग्रेस के नेता और विशिष्टजन भी शामिल हुए.