जयपुर. अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद बुधवार शाम प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी दीपावली का माहौल रहा. बीजेपी महिला मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जहां रंगोली के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया, तो वहीं दीपों से पार्टी मुख्यालय को रोशन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर इस पल को उत्सव की तरह मनाया.
भाजपा मुख्यालय में बुधवार देर शाम हुए इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, विधायक रामलाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें- राम जन्म भूमि के भूमि पूजन के साथ ही कार सेवकों में जश्न का माहौल, साझा की अपनी यादें
इस दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कार्यकर्ताओं के साथ राम मंदिर निर्माण को लेकर नारे भी लगाए. सतीश पूनिया ने इस दौरान एक नया नारा भी कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि अब हमारा नारा 'राम लला हम आएंगे, मंदिर भव्य बनाएंगे.'
सतीश पूनिया ने कहा कि वे राम मंदिर आंदोलन में शामिल रहे और दो बार कार सेवा आंदोलन में शामिल भी हुए हैं. आज जब राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई तो उनकी तरह हजारों लाखों कार सेवकों का सपना साकार होता दिख रहा है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया, जिनके नेतृत्व में राम मंदिर से जुड़े विवाद का आम सहमति से वोट के जरिए समाधान भी हुआ और अब मंदिर निर्माण का काम भी शुरू हो गया है.