जयपुर. राजधानी में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में बीते 18 फरवरी को नाबालिग के परिजनों की ओर से मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने नाबालिग का अश्लील वीडियो भी बनाया था, जिससे आरोपी उसे बार-बार डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.
डीसीपी कविंद्र सिंह सागर ने बताया, कि राजधानी में 15 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना हुई है. इस मामले में बीते 18 फरवरी को पीड़िता के परिजन ने कालवाड़ थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया, कि आरोपी वीरेंद्र सिंह उर्फ विजय उनके घर पर पानी का टैंकर डालने आता था.
पढ़ें- स्कूल में 'धुल' रहा भविष्य : पोषाहार के बर्तन धो रहे बच्चे, सरकार की आंखें बंद
जान-पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर बार-बार डराकर वायरल करने की धमकी देता रहा. परिजन को पता लगने पर उन्होंने कालवाड़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद कुमार स्वामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कालवाड़ थाना अधिकारी और डीवाईएसपी राजेश चौधरी के नेतृत्व में हीरालाल सारण, शेर सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, सुनील सैनी की एक टीम गठित की.
इस टीम ने शुक्रवार को आरोपी वीरेंद्र सिंह उम्र 22 साल पुत्र रामस्वरूप दरोगा जाति को ग्राम सेदरिया पवारो की ढाणी फागी से पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.