जयपुर. जयपुर की कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए खेत में गांजे की खेती कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खेत से गांजे के 160 हरे पौधे जब्त किए हैं, जिनका वजन 2 किलो 220 ग्राम बताया जा रहा है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामनगरिया थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा गेहूं के खेत में चोरी-छिपे गांजे की खेती की जा रही है. सूचना पर पुलिस टीम ने कजोड़ मल यादव के गेहूं के खेत में दबिश देकर गेहूं की फसल वाले खेत की मेड के सहारे एक क्यारी में लगाए गए 160 गांजे के पौधे जब्त किए.
पढ़ें- दिगंबर जैन मंदिर में हुई डकैती का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, शेष आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने मौके से आरोपी मेघराज यादव को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपने पिता के खेत में गांजे की खेती करना शुरू किया और फिर वहीं से उनकी सप्लाई करने का काम भी शुरू किया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रामनगरिया थाने लेकर आई है जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है. वह गांजे की खेती कितने समय से कर रहा है और किन लोगों को सप्लाई किया करता है इन तमाम चीजों के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.