जयपुर. भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर मीडिया और पत्रकारों की आवाज दबाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बीजेपी आईटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने (BJP Targets Gehlot Government) एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के पत्रकार भवानी सिंह देवड़ा को पुलिस की ओर से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में दोनों ही नेताओं ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला.
आपको बता दें कि पत्रकार भवानी सिंह के निवास पर सोमवार सुबह डूंगरपुर पुलिस पहुंची थी. आरोप लगाया जा रहा है कि न तो पत्रकार को कोई नोटिस दिया गया और न ही पूर्व में दर्ज किसी एफआईआर में उनका नाम है. इसी घटना के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर पत्रकार के साथ पुलिस की कार्रवाई की निंदा की. उन्होंने लिखा कि प्रदेश में पत्रकारों की आवाज दबा रही है. गहलोत सरकार एक नेशनल न्यूज चैनल के ब्यूरो चीफ भवानी सिंह और उनके परिवार को पुलिस द्वारा प्रताड़ित और परेशान कर रही है. इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.
-
Press freedom is being crushed with impunity in Congress ruled Rajasthan. Ashok Gehlot has ordered Rajasthan police to hunt down News18’s bureau chief, without any reason, in a completely unrelated case, in which he is not even involved.
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Gehlot won’t be able to get him though. https://t.co/jxjhzkMoc8
">Press freedom is being crushed with impunity in Congress ruled Rajasthan. Ashok Gehlot has ordered Rajasthan police to hunt down News18’s bureau chief, without any reason, in a completely unrelated case, in which he is not even involved.
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 22, 2022
Gehlot won’t be able to get him though. https://t.co/jxjhzkMoc8Press freedom is being crushed with impunity in Congress ruled Rajasthan. Ashok Gehlot has ordered Rajasthan police to hunt down News18’s bureau chief, without any reason, in a completely unrelated case, in which he is not even involved.
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 22, 2022
Gehlot won’t be able to get him though. https://t.co/jxjhzkMoc8
पढ़ें. राजस्थान में अपराध की स्थिति मेन्यू कार्ड जैसी हो गई: सतीश पूनिया
वहीं, बीजेपी में आईटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने भी इस मामले में ट्वीट कर प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. अमित मालवीय ने अपने ट्वीट के जरिए राजस्थान में प्रेस की आजादी को कुचलने का आरोप लगाया. साथ ही यह भी लिखा कि राजस्थान में एक बड़े मीडिया संस्थान के ब्यूरो चीफ को बिना कारण संबंधित मामले में घसीटा जा रहा है.
-
प्रदेश में पत्रकारों की आवाज दबा रही गहलोत सरकार @News18India के राजस्थान ब्यूरो चीफ श्री भवानी सिंह व उनके परिवार को पुलिस के द्वारा प्रताड़ित एवं परेशान कर रही है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैंl https://t.co/28Fs9VWWcM
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश में पत्रकारों की आवाज दबा रही गहलोत सरकार @News18India के राजस्थान ब्यूरो चीफ श्री भवानी सिंह व उनके परिवार को पुलिस के द्वारा प्रताड़ित एवं परेशान कर रही है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैंl https://t.co/28Fs9VWWcM
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 22, 2022प्रदेश में पत्रकारों की आवाज दबा रही गहलोत सरकार @News18India के राजस्थान ब्यूरो चीफ श्री भवानी सिंह व उनके परिवार को पुलिस के द्वारा प्रताड़ित एवं परेशान कर रही है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैंl https://t.co/28Fs9VWWcM
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 22, 2022
मुख्यमंत्री ने घटना की जानकारी से किया इनकार: वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर में हुई प्रेस वार्ता के दौरान जब इस घटना को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसकी जानकारी न होने की बात कहकर अनभिज्ञता जता दी.
एक मीडिया संस्थान से जुड़े पत्रकार अमन चोपड़ा के खिलाफ टीवी में प्रसारित एक खबर से जुड़े मामले में पिछले दिनों डूंगरपुर के बिछवाड़ा थाने में कांग्रेस के ब्लॉक से जुड़े पदाधिकारी ने मामला दर्ज कराया था. मामला डिबेट शो में प्रसारित कुछ तथ्यों को लेकर था.