जयपुर. प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म की राह अब आसान होती नजर आ रही है. जिले के सवाई मानसिंह अस्पताल में 48 वर्षीय एक अमेरिकी महिला की स्पाइन सर्जरी की गई है. सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि महिला काफी समय से कमर एवं पैर दर्द से पीड़ित थी.
महिला को L4-L5 स्पांडिलाइटिस की शिकायत थी जिसके लिए स्पाइन के ऑपरेशन की सलाह दी गई थी. महिला ने जयपुर के कई प्राइवेट अस्पतालों में दिखाया और अंत में महिला ने सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रशिम कटारिया आचार्य न्यूरोसर्जरी विभाग से संपर्क किया.
उसके बाद चिकित्सालय प्रशासन ने अमरीकी दूतावास से औपचरिकता पूरी कर न्यूरोसर्जरी विभाग को ऑपरेशन के लिए आगे बढ़ने की अनुमति प्रदान की. ऑपरेशन विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पुरोहित के देखरेख मे डॉ. रशिम कटारिया, आचार्य न्यूरोसर्जरी विभाग की ओर से ऑपरेशन किया गया. चिकित्सकों ने बताया कि ऑपरेशन में महिला के L 4-L 5 हड्डियों को स्क्रू एवं रॉड्स से फिक्स किया गया.
पढ़ें- कैंसर सेल्स पर दवा के असर की होगी जांच...पहली State Of Art Molecular Hematology Lab की स्थापना
SMS हॉस्पिटल में इस ऑपरेशन का खर्च करीब 40 से 50 हजार रुपये आया. प्राइवेट अस्पतालों में यही ऑपरेशन 2-3 लाख रुपये में और USA में करीब 31,000 US डॉलर (20-25 लाख रुपये) में होता है. ऑपरेशन में डॉ. उगन सिंह मीणा, डॉ. सुरेंद्र जैन एवं डॉ. दीपक लोहिया, डॉ. अंकित प्रजापति का सहयोग रहा.
निश्चेतन विभाग से डॉ. शोभा पुरोहित, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. शमा ने पूरे ऑपरेशन के दौरान गहन रूप से निगरानी बना कर रखी. महिला की छाती में पहले से लगे इम्प्लांट्स के कारण पोजीशनिंग चुनौती पूर्ण थी. नर्सिंग स्टाफ में पूनम एवं हरिसिंह का सहयोग रहा.
कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही अब अन्य रोगों की सर्जरी और इलाज के लिए मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने भी कोरोना गाइड लाइन के साथ ही सभी विभागों की ओपीडी भी शुरू कर दी है.