ETV Bharat / city

राजस्थान में आज से एंबुलेंस सेवाएं ठप...गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप - Jaipur latest news

प्रदेश में एंबुलेंस सेवाएं ठप रहेंगी और राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है और कहा है कि जो मांगें यूनियन की ओर से सरकार के समक्ष रखी गई थीं, उन मांगों को सरकार ने पूरा नहीं किया है. इसी के विरोध में 21 अक्टूबर यानी बुधवार से प्रदेश भर में एंबुलेंस सेवाएं पूर्ण रूप से ठप रहेंगी.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
एंबुलेंस सेवा रहेगी ठप
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 7:24 AM IST

जयपुर. कोरोना महामारी के बीच मरीजों के लिए एक बुरी खबर है. बुधवार से प्रदेश में एंबुलेंस सेवा ठप रहेगी. राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है और कहा है कि जो मांगें यूनियन की ओर से सरकार के समक्ष रखी गई थीं, उन मांगों को सरकार ने पूरा नहीं किया है. इसी के विरोध में 21 अक्टूबर यानी बुधवार से प्रदेश भर में एंबुलेंस सेवा पूर्ण रूप से ठप रहेगी.

राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि एंबुलेंस कर्मचारियों की मांगों को लेकर पिछले 6 महीने से एंबुलेंस कर्मचारी लगातार सरकार से वार्ता कर रहे हैं, लेकिन आज तक एंबुलेंस कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया गया. वहीं, उच्च न्यायालय द्वारा नवंबर दिसंबर वर्ष 2019 में 20 फीसदी वेतन बढ़ाने का आदेश दिया गया था, जिसे आज तक लागू नहीं किया गया है.

पढ़ेंः कोटा: JVVNL के अभियंताओं और कार्मिकों ने किया प्रदर्शन, हड़ताल की चेतावनी

इसके अलावा कर्मचारी यूनियन का यह भी कहना है कि एंबुलेंस सेवा को भविष्य में संचालित करने के लिए जो निविदा निकाली गई थी. उसमें एंबुलेंस कर्मचारियों की मांगों को शामिल नहीं किया गया. जिसके चलते बीते 12 सालों से एंबुलेंस संचालन कंपनी कर्मचारियों का शोषण कर रही है. राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने यह भी आरोप लगाया है कि एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके इएमआरआई की तरफ से कर्मचारियों को परेशान भी किया जा रहा है और कोरोना महामारी के दौरान जहां एंबुलेंस कर्मचारी लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है.

वहीं, कंपनी की ओर से ना तो मास्क और ना ही सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके अलावा कबाड़ हो चुकी एंबुलेंस को भी कंपनी जबरदस्ती काम में लेने का दबाव कर्मचारियों पर बना रही है. ऐसे में त्रस्त होकर कर्मचारी यूनियन ने प्रदेश में 108 और 104 एंबुलेंस की चक्का जाम करने की घोषणा कर दी है.

जयपुर. कोरोना महामारी के बीच मरीजों के लिए एक बुरी खबर है. बुधवार से प्रदेश में एंबुलेंस सेवा ठप रहेगी. राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है और कहा है कि जो मांगें यूनियन की ओर से सरकार के समक्ष रखी गई थीं, उन मांगों को सरकार ने पूरा नहीं किया है. इसी के विरोध में 21 अक्टूबर यानी बुधवार से प्रदेश भर में एंबुलेंस सेवा पूर्ण रूप से ठप रहेगी.

राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि एंबुलेंस कर्मचारियों की मांगों को लेकर पिछले 6 महीने से एंबुलेंस कर्मचारी लगातार सरकार से वार्ता कर रहे हैं, लेकिन आज तक एंबुलेंस कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया गया. वहीं, उच्च न्यायालय द्वारा नवंबर दिसंबर वर्ष 2019 में 20 फीसदी वेतन बढ़ाने का आदेश दिया गया था, जिसे आज तक लागू नहीं किया गया है.

पढ़ेंः कोटा: JVVNL के अभियंताओं और कार्मिकों ने किया प्रदर्शन, हड़ताल की चेतावनी

इसके अलावा कर्मचारी यूनियन का यह भी कहना है कि एंबुलेंस सेवा को भविष्य में संचालित करने के लिए जो निविदा निकाली गई थी. उसमें एंबुलेंस कर्मचारियों की मांगों को शामिल नहीं किया गया. जिसके चलते बीते 12 सालों से एंबुलेंस संचालन कंपनी कर्मचारियों का शोषण कर रही है. राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने यह भी आरोप लगाया है कि एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके इएमआरआई की तरफ से कर्मचारियों को परेशान भी किया जा रहा है और कोरोना महामारी के दौरान जहां एंबुलेंस कर्मचारी लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है.

वहीं, कंपनी की ओर से ना तो मास्क और ना ही सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके अलावा कबाड़ हो चुकी एंबुलेंस को भी कंपनी जबरदस्ती काम में लेने का दबाव कर्मचारियों पर बना रही है. ऐसे में त्रस्त होकर कर्मचारी यूनियन ने प्रदेश में 108 और 104 एंबुलेंस की चक्का जाम करने की घोषणा कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.