जयपुर. प्रदेश भर के एंबुलेंस कर्मचारी एक बार फिर से आंदोलन करने की तैयारी में हैं. कर्मचारियों का कहना है कि पिछले दो महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. ऐसे में कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को एंबुलेंस कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.
मामले में कर्मचारी एंबुलेंस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि एंबुलेंस संचालन करने वाली कंपनी जीवीके ईएमआरई के अधिकारियों को अवगत कराया गया है. बावजूद इसके कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है. अब एंबुलेंस कर्मियों ने एक बार फिर से आंदोलन की तैयारी कर ली है. कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी मार्च माह से वेतन देने में लगातार आनाकानी कर रही है.
पढ़ें: निकाय चुनाव में शांतिभंग करने वाले 39 लोग गिरफ्तार
गौरतलब है कि दीपावली पर डीजल के पैसे उपलब्ध नहीं होने पर प्रदेशभर में करीब 1,100 एंबुलेंस के पहिए थम गए थे. जिसके बाद सरकार की ओर से कंपनी को 13 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था. ऐसे में एक कंपनी ने सरकार से पैसा तो ले लिया, लेकिन कर्मचारियों को पिछले 2 माह का बकाया वेतन नहीं दिया. ऐसे में एंबुलेंस कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही कर्मचारियों को बकाया पैसा नहीं मिला तो एक बार फिर से आंदोलन करेंगे.