जयपुर. संविधान निर्माताओं में शामिल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शहर में कई कार्यक्रम हुए. प्रदेश भाजपा की ओर से भी पार्टी मुख्यालय में पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया सहित पार्टी से जुड़े कई नेता और पदाधिकारी शामिल हुए.
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया पहले अनुसूचित जाति मोर्चा पदाधिकारियों के साथ अंबेडकर सर्किल स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और वहां प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने भाजपा मुख्यालय पहुंचकर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग प्रदेश सचिव जितेंद्र गोठवाल के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें- राजसमंद : स्वतंत्रता सेनानी लीलाधर गुर्जर का 95 वर्ष की उम्र में निधन
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया ने कहा कि आज बाबा साहब की जयंती पर पार्टी ने प्रत्येक मंडल पर कार्यक्रम आयोजित किए हैं. जिसके जरिए राजनीति और समाज में समरसता बनी रहे, इसका भी संदेश दिया. पूनिया ने कहा कि बाबा साहब की लेखनी और वाणी से जो बात निकली, जिसमें शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो, यह आज भी प्रासंगिक है. क्योंकि यदि व्यक्ति पढ़ लिख कर खड़ा होगा तो वह देश की ताकत बनेगा. सतीश पूनिया ने कहा कि बाबा साहब के संदेश को हम सब आत्मसात करें. यही उन्हें सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी.