ETV Bharat / city

जयपुर: शांति, ज्ञान और न्याय के प्रतीक ग्रहों का होगा मिलन, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा - moon in two types

आसमान में आज शाम अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. इसे ज्योतिषाचार्य बड़ी खगोलीय घटना मान रहे हैं. ये शांति, ज्ञान और न्याय के प्रतीक ग्रहों का मिलन है, जो आज करीब दो घंटे शाम 6 बजे से 8 बजे तक दक्षिण और पश्चिम में देखने को मिलेगा.

Amazing view in sky ,दो कला का चंद्रमा
दो कला का चंद्रमा
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 7:09 PM IST

जयपुर. आसमान में आज शाम एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा, इसे ज्योतिषाचार्य बड़ी खगोलीय घटना मान रहे हैं. ये शांति, ज्ञान और न्याय के प्रतीक ग्रहों का मिलन है, जो आज करीब दो घंटे शाम 6 बजे से 8 बजे तक दक्षिण और पश्चिम में देखने को मिलेगा. पंडित गणपतलाल सेवग ने बताया कि बुध ग्रह राशि वृश्चिक से निकल कर सम राशि धनु में प्रवेश करेगा. बुध ग्रह 20 दिन तक सूर्य के साथ यहीं युति बनाएगा और 4 जनवरी को मकर राशि में चला जाएगा.

यह भी पढ़े: RPSC: दिसंबर से फरवरी 2021 में होने वाली 4 प्रमुख परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, 335 पदों के लिए होगी परीक्षा

बुध ग्रह धनु राशि में मित्र और शत्रु दोनों ही होते हैं, इसलिए इन्हें सम कहा जाता है. सूर्य के साथ युति करने से बुध शुभ प्रभाव दिखाएंगे. साथ ही बुध के राशि परिवर्तन धन का संचार पुनः आरंभ होगा. ऐसे में आज संध्याकाल को 6 बजे चंद्रमा के नीचे की तरफ पश्चिम में देवगुरु बृहस्पति और शनि ग्रह एक साथ नजर आएंगे. वैसे इनका मिलन दोपहर में ही हो गया है लेकिन आम आदमी को यह चंद्रमा के साथ शाम को दिखाई देगा, जो अद्भुत होगा.

इसमें ब्रहस्पति जो ज्ञान के देव हैं वे अधिक चमकीले और जो न्याय के देवता हैं वे मध्यम नीले रंग में दिखेंगे. शांति के प्रतीक चंद्रमा दो कला युक्त नजर आएंगे. पिछले दिनों बुध ग्रह राशि वृश्चिक में होने से धन का अभाव था. लेकिन अब धनु राशि में बुध के आने से लोगों के जेब में धन आने लगेगा. वहीं 5 फरवरी तक बुध ग्रह धनु राशि में रहेगा. बुध के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए गणेश मंत्र का जप करना शुभ रहेगा.

जयपुर. आसमान में आज शाम एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा, इसे ज्योतिषाचार्य बड़ी खगोलीय घटना मान रहे हैं. ये शांति, ज्ञान और न्याय के प्रतीक ग्रहों का मिलन है, जो आज करीब दो घंटे शाम 6 बजे से 8 बजे तक दक्षिण और पश्चिम में देखने को मिलेगा. पंडित गणपतलाल सेवग ने बताया कि बुध ग्रह राशि वृश्चिक से निकल कर सम राशि धनु में प्रवेश करेगा. बुध ग्रह 20 दिन तक सूर्य के साथ यहीं युति बनाएगा और 4 जनवरी को मकर राशि में चला जाएगा.

यह भी पढ़े: RPSC: दिसंबर से फरवरी 2021 में होने वाली 4 प्रमुख परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, 335 पदों के लिए होगी परीक्षा

बुध ग्रह धनु राशि में मित्र और शत्रु दोनों ही होते हैं, इसलिए इन्हें सम कहा जाता है. सूर्य के साथ युति करने से बुध शुभ प्रभाव दिखाएंगे. साथ ही बुध के राशि परिवर्तन धन का संचार पुनः आरंभ होगा. ऐसे में आज संध्याकाल को 6 बजे चंद्रमा के नीचे की तरफ पश्चिम में देवगुरु बृहस्पति और शनि ग्रह एक साथ नजर आएंगे. वैसे इनका मिलन दोपहर में ही हो गया है लेकिन आम आदमी को यह चंद्रमा के साथ शाम को दिखाई देगा, जो अद्भुत होगा.

इसमें ब्रहस्पति जो ज्ञान के देव हैं वे अधिक चमकीले और जो न्याय के देवता हैं वे मध्यम नीले रंग में दिखेंगे. शांति के प्रतीक चंद्रमा दो कला युक्त नजर आएंगे. पिछले दिनों बुध ग्रह राशि वृश्चिक में होने से धन का अभाव था. लेकिन अब धनु राशि में बुध के आने से लोगों के जेब में धन आने लगेगा. वहीं 5 फरवरी तक बुध ग्रह धनु राशि में रहेगा. बुध के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए गणेश मंत्र का जप करना शुभ रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.