ETV Bharat / city

आमागढ़ धर्मध्वजा विवाद: झंडा फहराने के बाद सांसद मीणा को थाने लाई पुलिस, समर्थकों ने किया रोड जाम - jaipur news

आमागढ़ किले पर झंडा फहराने के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा को विद्याधर नगर थाने लाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इसी बीच मीणा के समर्थक विद्याधर नगर थाने के सामने रोड पर बैठ गए हैं और रोड को जाम कर दिया है.

MP Kirodi Lal Meena, Jaipur Police
समर्थकों ने किया रोड जाम
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 11:35 AM IST

जयपुर. आमागढ़ किले में पिछले दिनों भगवा ध्वजा हटाने और मंदिर में मूर्तियां तोड़े जाने के विवाद के बीच रविवार अलसुबह भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस की रोक के बावजूद आमागढ़ किले पर पहुंचकर मीणा समाज का ध्वजा फहरा दिया. खास बात यह है कि विवाद को देखते हुए पुलिस ने यहां प्रवेश पर रोक लगा रखी थी, लेकिन मीणा अपने समर्थकों के साथ पहाड़ी के खतरनाक रास्तों से छुपते छुपाते वहां पहुंचे और ध्वजा फहरा दिया. मीणा ने इस किले को संरक्षित स्मारक घोषित करने की भी मांग की है.

पढ़ें- पुलिस की रोक के बावजूद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ किले पर फहराया मीणा समाज का ध्वजा

झंडा फहराने के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा को विद्याधर नगर थाने लाया गया है और पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि सांसद मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सांसद मीणा को बातचीत के लिए थाने में लाया गया है और उनसे बातचीत की जा रही है.

झंडा फहराने के बाद सांसद मीणा को पुलिस लाई थाने

वहीं, किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक विद्याधर नगर थाने के सामने रोड पर बैठ गए हैं और रोड को जाम कर दिया है. समर्थक किरोड़ी लाल मीणा को रिहा करने के नारे लगा रहे हैं. वहीं, एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा के नेतृत्व में समर्थक सड़क पर बैठे हैं.

पढ़ें- आमागढ़ धर्मध्वजा विवाद : सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने 1 अगस्त को मीणा समाज का झंडा फहराने का किया आह्वान

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने कहा कि फिलहाल सांसद किरोड़ीलाल मीणा को बातचीत के लिए ही थाने में लाया गया है. राहुल प्रकाश ने कहा कि मीन भगवान सबके दिलों में रहते हैं और यह भगवान राजस्थान के कण-कण में विराजते हैं. यह विवाद का विषय नहीं है. उन्होंने कहा कि सांसद मीणा विवादित क्षेत्र में जाना चाहते थे लेकिन उन्हें वहां नहीं जाने दिया गया. उन्हें वहां जाने से रोक दिया गया और नीचे उतार दिया. फिलहाल उनसे बातचीत की जा रही है. बातचीत के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

हालांकि, किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए भारी पुलिस जाप्ता विद्याधर नगर थाने के बाहर तैनात किया गया. मौके पर आसपास के थानों के थाना अधिकारी भी तैनात हैं. थाने में जाने की किसी को भी अनुमति नहीं है.

यह है सियासी विवाद

दरअसल, आमागढ़ प्रकरण पिछले कुछ दिनों से सियासी रंग लेता नजर आ रहा है. आमागढ़ में मीणा समाज से जुड़ा एक मंदिर है. पिछले दिनों यहां मूर्तियां खंडित कर दी गई थी, जिसके बाद कुछ हिंदूवादी संगठनों ने यहां पर भगवा ध्वज लगा दिया था, लेकिन गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने कुछ ही दिनों बाद अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचकर भगवा ध्वज तोड़कर गिरा दिया और आरएसएस सहित कई संगठनों पर अनाधिकृत रूप से मंदिर और क्षेत्र में कब्जा करने की बात कही.

पढ़ें-आमागढ़ पहाड़ी से भगवा ध्वज हटाने के विवाद पर भाजपा का हमला, कहा- रामकेश मीणा और कांग्रेसी हिंदू विरोधी...बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे थाने

जिसके बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी इस मामले में खुलकर सामने आ गए. हाल ही में मीणा ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य को इस मसले पर ज्ञापन दिया था और तभी रविवार को यहां ध्वजा फहराने का ऐलान भी किया था. दूसरी ओर विधायक रामकेश मीणा ने रविवार को ही गांधी सर्किल से सिविल लाइंस फाटक तक पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देने की बात कही थी और यह भी कहा था कि इसके जरिए मंदिर के शिलालेख और देवी देवताओं की मूर्ति तोड़ने वाले और समाज का झंडा उतारने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

जयपुर. आमागढ़ किले में पिछले दिनों भगवा ध्वजा हटाने और मंदिर में मूर्तियां तोड़े जाने के विवाद के बीच रविवार अलसुबह भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस की रोक के बावजूद आमागढ़ किले पर पहुंचकर मीणा समाज का ध्वजा फहरा दिया. खास बात यह है कि विवाद को देखते हुए पुलिस ने यहां प्रवेश पर रोक लगा रखी थी, लेकिन मीणा अपने समर्थकों के साथ पहाड़ी के खतरनाक रास्तों से छुपते छुपाते वहां पहुंचे और ध्वजा फहरा दिया. मीणा ने इस किले को संरक्षित स्मारक घोषित करने की भी मांग की है.

पढ़ें- पुलिस की रोक के बावजूद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ किले पर फहराया मीणा समाज का ध्वजा

झंडा फहराने के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा को विद्याधर नगर थाने लाया गया है और पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि सांसद मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सांसद मीणा को बातचीत के लिए थाने में लाया गया है और उनसे बातचीत की जा रही है.

झंडा फहराने के बाद सांसद मीणा को पुलिस लाई थाने

वहीं, किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक विद्याधर नगर थाने के सामने रोड पर बैठ गए हैं और रोड को जाम कर दिया है. समर्थक किरोड़ी लाल मीणा को रिहा करने के नारे लगा रहे हैं. वहीं, एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा के नेतृत्व में समर्थक सड़क पर बैठे हैं.

पढ़ें- आमागढ़ धर्मध्वजा विवाद : सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने 1 अगस्त को मीणा समाज का झंडा फहराने का किया आह्वान

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने कहा कि फिलहाल सांसद किरोड़ीलाल मीणा को बातचीत के लिए ही थाने में लाया गया है. राहुल प्रकाश ने कहा कि मीन भगवान सबके दिलों में रहते हैं और यह भगवान राजस्थान के कण-कण में विराजते हैं. यह विवाद का विषय नहीं है. उन्होंने कहा कि सांसद मीणा विवादित क्षेत्र में जाना चाहते थे लेकिन उन्हें वहां नहीं जाने दिया गया. उन्हें वहां जाने से रोक दिया गया और नीचे उतार दिया. फिलहाल उनसे बातचीत की जा रही है. बातचीत के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

हालांकि, किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए भारी पुलिस जाप्ता विद्याधर नगर थाने के बाहर तैनात किया गया. मौके पर आसपास के थानों के थाना अधिकारी भी तैनात हैं. थाने में जाने की किसी को भी अनुमति नहीं है.

यह है सियासी विवाद

दरअसल, आमागढ़ प्रकरण पिछले कुछ दिनों से सियासी रंग लेता नजर आ रहा है. आमागढ़ में मीणा समाज से जुड़ा एक मंदिर है. पिछले दिनों यहां मूर्तियां खंडित कर दी गई थी, जिसके बाद कुछ हिंदूवादी संगठनों ने यहां पर भगवा ध्वज लगा दिया था, लेकिन गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने कुछ ही दिनों बाद अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचकर भगवा ध्वज तोड़कर गिरा दिया और आरएसएस सहित कई संगठनों पर अनाधिकृत रूप से मंदिर और क्षेत्र में कब्जा करने की बात कही.

पढ़ें-आमागढ़ पहाड़ी से भगवा ध्वज हटाने के विवाद पर भाजपा का हमला, कहा- रामकेश मीणा और कांग्रेसी हिंदू विरोधी...बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे थाने

जिसके बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी इस मामले में खुलकर सामने आ गए. हाल ही में मीणा ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य को इस मसले पर ज्ञापन दिया था और तभी रविवार को यहां ध्वजा फहराने का ऐलान भी किया था. दूसरी ओर विधायक रामकेश मीणा ने रविवार को ही गांधी सर्किल से सिविल लाइंस फाटक तक पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देने की बात कही थी और यह भी कहा था कि इसके जरिए मंदिर के शिलालेख और देवी देवताओं की मूर्ति तोड़ने वाले और समाज का झंडा उतारने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.