जयपुर. अयोध्या विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाएं जाने के चलते राजधानी जयपुर में धारा 144 लागू की गई थी. इसके साथ ही नेट बंदी की गई थी उसकी मियाद को आगामी 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है.
अब जयपुर में सोमवार सुबह 10 बजे तक धरा 144 और नेट बंदी लागू रहेगी. बता दें कि पुलिस कमिश्नरेट में आला अधिकारियों ने बैठक कर राजधानी जयपुर में लागू की गई धारा 144 और नेटबंदी की मियाद को आगामी 24 घंटे तक बढ़ाने का फैसला लिया.
पढ़ें: केंद्र के दबाव में काम कर रहे हैं महाराष्ट्र के राज्यपाल: कांग्रेस विधायक
हालांकि, राजधानी में हालात बिल्कुल सामान्य हैं और अब सोमवार को पुलिस के आला अधिकारी बैठक कर यह निर्णय लेंगे कि राजधानी जयपुर में धारा 144 और नेटबंदी को आगे जारी रखा जाए या नहीं.