जयपुर. जेडीए की ओर से पहली बार नियमों में संशोधन कर योजनाओं की आरक्षित दरों में से 10 से 37 फ़ीसदी तक की कमी करते हुए आम जनता को छूट दी जा रही है. इस छूट से आमजन के घर का सपना पूरा हो सकेगा. इसे लेकर आज जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 12 आवासीय योजनाओं के 2122 भूखंडों की लॉटरी निकाली गई.
गौरतलब है कि इससे पहले इन भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी. अब इसी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत सफल आवेदकों को आवंटन की सूचना प्राधिकरण द्वारा एसएमएस से दी जा रही है. जेडीए के अतिरिक्त आयुक्त अवधेश सिंह ने रेण्डम प्रणाली से जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में लॉटरी निकाली. लॉटरी से आबंटित किए गए 2122 भूखण्ड़ों के पात्र आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है. साथ ही नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- खबर पर मुहर: बीजेपी संगठनात्मक दृष्टि से अलवर दो इकाइयों में पुनर्गठित, अब जयपुर शहर की तैयारी
आपको बता दें कि 12 आवासीय योजनाओं के लिए 18 अक्टूबर, 2019 से ऑनलाईन और ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवम्बर 2019 थी. जिसमें 2618 आवेदन प्राप्त हुए थे. बहरहाल, आर्थिक तंगी से जूझ रहे जेडीए को इन भूखंडों के आवंटन के बाद प्राप्त राशि से कुछ राहत जरूर मिलेगी.