ETV Bharat / city

अब अपना घर लेने का सपना होगा पूरा, JDA ने 12 आवासीय योजनाओं के लिए निकली लॉटरी

जयपुर विकास प्राधिकरण की 12 आवासीय योजनाओं के 2122 भूखण्डों का शुक्रवार को लॉटरी से आवंटन किया गया. जेडीए के अतिरिक्त आयुक्त अवधेश सिंह ने रेण्डम प्रणाली से जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में लॉटरी निकाली. लॉटरी से आवंटित किए गए 2122 भूखण्ड़ों के पात्र आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है. साथ ही नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है.

residential schemes of JDA, lottery for residential schemes, jaipur latest hindi news, जयपुर खबर, राजस्थान आवासीय योजना खबर, आवासीय योजनाओं की लॉटरी जयपुर में
residential schemes of JDA, lottery for residential schemes, jaipur latest hindi news, जयपुर खबर, राजस्थान आवासीय योजना खबर, आवासीय योजनाओं की लॉटरी जयपुर में
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 7:46 PM IST

जयपुर. जेडीए की ओर से पहली बार नियमों में संशोधन कर योजनाओं की आरक्षित दरों में से 10 से 37 फ़ीसदी तक की कमी करते हुए आम जनता को छूट दी जा रही है. इस छूट से आमजन के घर का सपना पूरा हो सकेगा. इसे लेकर आज जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 12 आवासीय योजनाओं के 2122 भूखंडों की लॉटरी निकाली गई.

आवासीय योजनाओं के लिए जेडीए ने निकाली लॉटरी

गौरतलब है कि इससे पहले इन भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी. अब इसी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत सफल आवेदकों को आवंटन की सूचना प्राधिकरण द्वारा एसएमएस से दी जा रही है. जेडीए के अतिरिक्त आयुक्त अवधेश सिंह ने रेण्डम प्रणाली से जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में लॉटरी निकाली. लॉटरी से आबंटित किए गए 2122 भूखण्ड़ों के पात्र आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है. साथ ही नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- खबर पर मुहर: बीजेपी संगठनात्मक दृष्टि से अलवर दो इकाइयों में पुनर्गठित, अब जयपुर शहर की तैयारी

आपको बता दें कि 12 आवासीय योजनाओं के लिए 18 अक्टूबर, 2019 से ऑनलाईन और ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवम्बर 2019 थी. जिसमें 2618 आवेदन प्राप्त हुए थे. बहरहाल, आर्थिक तंगी से जूझ रहे जेडीए को इन भूखंडों के आवंटन के बाद प्राप्त राशि से कुछ राहत जरूर मिलेगी.

जयपुर. जेडीए की ओर से पहली बार नियमों में संशोधन कर योजनाओं की आरक्षित दरों में से 10 से 37 फ़ीसदी तक की कमी करते हुए आम जनता को छूट दी जा रही है. इस छूट से आमजन के घर का सपना पूरा हो सकेगा. इसे लेकर आज जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 12 आवासीय योजनाओं के 2122 भूखंडों की लॉटरी निकाली गई.

आवासीय योजनाओं के लिए जेडीए ने निकाली लॉटरी

गौरतलब है कि इससे पहले इन भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी. अब इसी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत सफल आवेदकों को आवंटन की सूचना प्राधिकरण द्वारा एसएमएस से दी जा रही है. जेडीए के अतिरिक्त आयुक्त अवधेश सिंह ने रेण्डम प्रणाली से जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में लॉटरी निकाली. लॉटरी से आबंटित किए गए 2122 भूखण्ड़ों के पात्र आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है. साथ ही नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- खबर पर मुहर: बीजेपी संगठनात्मक दृष्टि से अलवर दो इकाइयों में पुनर्गठित, अब जयपुर शहर की तैयारी

आपको बता दें कि 12 आवासीय योजनाओं के लिए 18 अक्टूबर, 2019 से ऑनलाईन और ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवम्बर 2019 थी. जिसमें 2618 आवेदन प्राप्त हुए थे. बहरहाल, आर्थिक तंगी से जूझ रहे जेडीए को इन भूखंडों के आवंटन के बाद प्राप्त राशि से कुछ राहत जरूर मिलेगी.

Intro:जयपुर - जयपुर विकास प्राधिकरण की 12 आवासीय योजनाओं के 2122 भूखण्डों का शुक्रवार को लाॅटरी से आवंटन किया गया। जेडीए के अतिरिक्त आयुक्त अवधेश सिंह ने रेण्डम प्रणाली से जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में लाॅटरी निकाली। लाॅटरी से आवंटित किए गए 2122 भूखण्ड़ों के पात्र आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है। साथ ही नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है।
Body:जेडीए की ओर से पहली बार नियमों में संशोधन कर योजनाओं की आरक्षित दरों में से 10 से 37 फ़ीसदी तक की कमी करते हुए आम जनता को छूट दी जा रही है इस छूट से आमजन के घर का सपना पूरा हो सकेगा इसे लेकर आज जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 12 आवासीय योजनाओं के 2122 भूखंडों की लॉटरी निकाली गई। इससे पहले इन भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। और अब इसी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत सफल आवेदकों को आवंटन की सूचना प्राधिकरण द्वारा एसएमएस से दी जा रही है। जेडीए के अतिरिक्त आयुक्त अवधेश सिंह ने रेण्डम प्रणाली से जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में लाॅटरी निकाली। लाॅटरी से आवंटित किए गए 2122 भूखण्ड़ों के पात्र आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है। साथ ही नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है। Conclusion:आपको बता दें कि 12 आवासीय योजनाओं के लिए 18 अक्टूबर, 2019 से ऑनलाईन और ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवम्बर 2019 थी। जिसमें 2618 आवेदन प्राप्त हुए थे। बहरहाल, आर्थिक तंगी से जूझ रहे जेडीए को इन भूखंडों के आवंटन के बाद प्राप्त राशि से कुछ राहत जरूर मिलेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.