जयपुर. बीजेपी नेता और हज कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान पर बहरीन क्रिकेट लीग में निवेश और मुनाफे के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. जयपुर के जवाहर नगर थाने में दर्ज हुए मुकदमे में 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.
मामले में सीकर के बिल्डर प्रमोद सिंघानिया का आरोप है कि पठान ने मुनाफा तो दूर निवेश की गई राशि भी नहीं लौटाई. रिपोर्ट के अनुसार 2017 में एक मुलाकात में अमीन पठान ने बिल्डर को क्रिकेट लीग में रकम लगाकर अच्छा मुनाफा पाने का झांसा दिया. शुरुआत में बिल्डर ने 20 लाख रुपये पठान के खाते में जमा कराए, साथ ही 60 लाख रुपये नकद फ्लैट पर जाकर दिए.
पढ़ें: भीषण सड़क हादसे का CCTV आया सामने, देखें कैसे तेज रफ्तार कार ने छीनी युवक की जिंदगी
आपको बता दें कि बहरीन में पठान ने सितंबर-अक्टूबर 2017 में क्रिकेट लीग कराई थी. इसमें रणजी समेत कई विदेशी खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें पठान ने 3-4 माह में मुनाफा देने को कहा था. परिवादी ने बैंक स्टेटमेंट सहित अन्य दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे हैं. लेकिन पुलिस पूरे मामले में कुछ भी स्टेटमेंट देने से बच रही है.