ETV Bharat / city

जयपुर: राशन वितरण में धांधली के आरोप, पुरानी बस्ती में क्षेत्रीय लोगों के बीच हुई मारपीट

author img

By

Published : May 10, 2020, 10:44 PM IST

पूरे देश में लॉकडाउन हैं. ऐसे में जरूरतमंदों को खाना देने के लिए हर कोई आगे आ रहा हैं. वहीं जयपुर में राशन किट बांटने को लेकर धांधली के आरोप सामने आ रहे हैं. हालांकि क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि कुछ परिवारों को तीन से चार बार राशन मिल चुका है और कुछ को एक बार भी नहीं.

jaipur news, जयपुर समाचार
पुरानी बस्ती में क्षेत्रीय लोगों के बीच हुई मारपीट

जयपुर. लॉकडाउन के बीच निगम जोन कार्यालय अपने क्षेत्र में गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के लिए राशन की व्यवस्था कर रहा है, लेकिन जयपुर के पुरानी बस्ती जाट की कुएं के रास्ते में निगम की ओर से बांटा जा रहा यही राशन विवाद का कारण बन गया. जिसमें क्षेत्रीय लोगों के बीच हाथापाई तक हो गई.

पुरानी बस्ती में क्षेत्रीय लोगों के बीच हुई मारपीट

शहर में राशन किट बांटने को लेकर लगातार धांधली की शिकायत आ रही है. राशन बांटने का यह कार्य पहले सिविल डिफेंस और अब नगर निगम कर रहा है. यह जिम्मेदारी जोन कार्यालयों को सौंपी गई है. शहर में पुराने 91 वार्डों के अनुसार ये व्यवस्था की गई है. जिसके तहत शनिवार को वार्ड 77 में निगम की गाड़ी राशन किट बांटने पहुंची, लेकिन यहां एक विवाद ने जन्म लिया और विवाद झगड़े में तब्दील हो गया.

पढ़ेंः Special: लॉकडाउन में छूट रही तंबाकू की लत, अब सौंफ और इलायची का हो रहा इस्तेमाल

जानकारी के अनुसार निगम की टीम 150 राशन किट लेकर पहुंची थी. निवर्तमान पार्षद ने 78 जरूरतमंद परिवारों की लिस्ट भेजी थी, इसी तरह स्थानीय कांग्रेसी नेता ने भी कुछ जरूरतमंद परिवारों के नाम दर्ज कराए थे. लेकिन पुरानी बस्ती जाट के कुएं के रास्ते में निगम की टीम कुछ लोगों को राशन देकर रवाना होने लगी. जिसका क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया और बाद में विवाद इतना बढ़ गया की मामला हाथापाई तक जा पहुंचा.

इस संबंध में क्षेत्रीय निवर्तमान पार्षद विजय सोनी ने बताया कि बीते डेढ़ महीने में पहली बार निगम प्रशासन की ओर से उनके वार्ड में राहत सामग्री पहुंची. यहां निगम कर्मचारियों ने कुछ जरूरतमंद लोगों को तो राशन दिया. बाद में भीड़ अधिक होने के चलते राशन वितरण रोक दिया. ऐसे में क्षेत्रीय लोगों में आपसी कहासुनी हुई और बाद में हंगामा और मारपीट की स्थिति पैदा हो गई.

पढ़ेंः स्पेशल: भीलवाड़ा के बाद अब राजस्थान में छाया 'बयाना मॉडल'

इस पर क्षेत्रीय थाना पुलिस को सूचना की गई. हालांकि पुलिस प्रशासन के पहुंचने तक मामला शांत हो गया. विजय सोनी ने निगम प्रशासन से अपील है कि राहत सामग्री वितरण करने में किसी तरह का भेदभाव ना हो. हालांकि क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि कुछ परिवारों को तीन से चार बार राशन मिल चुका है और कुछ को एक बार भी नहीं. ऐसे में अब एक बार फिर राशन किट बांटने को लेकर धांधली के आरोप लगे हैं.

जयपुर. लॉकडाउन के बीच निगम जोन कार्यालय अपने क्षेत्र में गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के लिए राशन की व्यवस्था कर रहा है, लेकिन जयपुर के पुरानी बस्ती जाट की कुएं के रास्ते में निगम की ओर से बांटा जा रहा यही राशन विवाद का कारण बन गया. जिसमें क्षेत्रीय लोगों के बीच हाथापाई तक हो गई.

पुरानी बस्ती में क्षेत्रीय लोगों के बीच हुई मारपीट

शहर में राशन किट बांटने को लेकर लगातार धांधली की शिकायत आ रही है. राशन बांटने का यह कार्य पहले सिविल डिफेंस और अब नगर निगम कर रहा है. यह जिम्मेदारी जोन कार्यालयों को सौंपी गई है. शहर में पुराने 91 वार्डों के अनुसार ये व्यवस्था की गई है. जिसके तहत शनिवार को वार्ड 77 में निगम की गाड़ी राशन किट बांटने पहुंची, लेकिन यहां एक विवाद ने जन्म लिया और विवाद झगड़े में तब्दील हो गया.

पढ़ेंः Special: लॉकडाउन में छूट रही तंबाकू की लत, अब सौंफ और इलायची का हो रहा इस्तेमाल

जानकारी के अनुसार निगम की टीम 150 राशन किट लेकर पहुंची थी. निवर्तमान पार्षद ने 78 जरूरतमंद परिवारों की लिस्ट भेजी थी, इसी तरह स्थानीय कांग्रेसी नेता ने भी कुछ जरूरतमंद परिवारों के नाम दर्ज कराए थे. लेकिन पुरानी बस्ती जाट के कुएं के रास्ते में निगम की टीम कुछ लोगों को राशन देकर रवाना होने लगी. जिसका क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया और बाद में विवाद इतना बढ़ गया की मामला हाथापाई तक जा पहुंचा.

इस संबंध में क्षेत्रीय निवर्तमान पार्षद विजय सोनी ने बताया कि बीते डेढ़ महीने में पहली बार निगम प्रशासन की ओर से उनके वार्ड में राहत सामग्री पहुंची. यहां निगम कर्मचारियों ने कुछ जरूरतमंद लोगों को तो राशन दिया. बाद में भीड़ अधिक होने के चलते राशन वितरण रोक दिया. ऐसे में क्षेत्रीय लोगों में आपसी कहासुनी हुई और बाद में हंगामा और मारपीट की स्थिति पैदा हो गई.

पढ़ेंः स्पेशल: भीलवाड़ा के बाद अब राजस्थान में छाया 'बयाना मॉडल'

इस पर क्षेत्रीय थाना पुलिस को सूचना की गई. हालांकि पुलिस प्रशासन के पहुंचने तक मामला शांत हो गया. विजय सोनी ने निगम प्रशासन से अपील है कि राहत सामग्री वितरण करने में किसी तरह का भेदभाव ना हो. हालांकि क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि कुछ परिवारों को तीन से चार बार राशन मिल चुका है और कुछ को एक बार भी नहीं. ऐसे में अब एक बार फिर राशन किट बांटने को लेकर धांधली के आरोप लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.