जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना 1200 के आसपास केस सामने आ रहे हैं. कई पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने अपने आगामी समस्त विशिष्ट और इन सर्विस कोर्स को स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं. पुलिस मुख्यालय के एडीजी ट्रेनिंग कार्यालय से पुलिस के तमाम ट्रेनिंग कोर्स को स्थगित करने के आदेश जारी किए गए हैं.
पढ़ें: अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जयपुर पुलिस अपना रही ये फॉर्मूला...
यह आदेश राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़, राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र जोधपुर, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल जोधपुर, खेरवाड़ा, झालावाड़, अलवर, भरतपुर और बीकानेर के लिए जारी किए गए हैं. आगामी आदेश तक ट्रेनिंग कोर्स स्थगित रहेंगे.
उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण कैलाश चंद्र ने कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए राजस्थान पुलिस के समस्त पुलिस प्रशिक्षण संस्थाओं में वार्षिक प्रशिक्षण कैलेंडर के अनुसार भविष्य में आयोजित होने वाले सभी प्रकार के ट्रेनिंग कोर्स अगले आदेश तक स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं. वर्तमान में बीकानेर और किशनगढ़ राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग कोर्स जारी हैं. ट्रेनिंग कोर्स के दौरान कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने आगामी तमाम ट्रेनिंग कोर्सेज को स्थगित करने का निर्णय लिया है.