जयपुर. 25 मई से देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू हो गया है, लेकिन फ्लाइट शुरू होने के बाद भी जयपुर एयरपोर्ट पर उनमें सुधार नहीं देखा जा रहा है. जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन शुरू हुए 28 दिन हो चुके हैं, लेकिन एक भी दिन शेड्यूल पूरी फ्लाइट संचालित नहीं हो पाई है.
जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन शुरू है, लेकिन अभी भी जयपुर एयरपोर्ट पर 15 से ज्यादा फ्लाइट संचालित नहीं हो पाई हैं. वहीं रविवार को भी जयपुर एयरपोर्ट पर 22 फ्लाइट में से मात्र 13 फ्लाइट संचालित हुई हैं. जबकि 9 फ्लाइट का संचालन निरस्त करना पड़ा. इसमें सर्वाधिक फ्लाइट रविवार को स्पाइसजेट एयरलाइंस ने रद्द की है. स्पाइसजेट एयरलाइंस ने अपनी 5 फ्लाइट को रद्द कर दिया. इसके अलावा दूसरी सबसे ज्यादा फ्लाइट इंडिगो ने रद्द की है. इंडिगो की 9 फ्लाइट में से केवल 7 ही फ्लाइट संचालित हुई है और 2 का संचालन रद्द करना पड़ा.
यह भी पढ़ें. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर BJP सांसद की 'अग्नि साधना'...देखें
बता दें कि यात्री भार की कमी की वजह से फ्लाइट कम संख्या में संचालित हो रही हैं. इसके साथ ही एयरलाइंस कंपनियां फ्लाइट रद्द करने पर यात्रियों को फोन पर सूचना नहीं दे रही है. जबकि नियमानुसार फ्लाइट रद्द करने से पहले यात्रियों के फोन पर मैसेज के जरिए सूचना देनी होती है. ऐसे में एयरलाइंस कंपनियां डीजीसीए के नियमों का उल्लंघन कर रही है.
जयपुर एयरपोर्ट से आज ये फ्लाइटें हुई रद्द:
- स्पाइसजेट की सुबह 5:45 बजे सूरत जाने वाली फ्लाइट
- स्पाइस जेट की दोपहर 3:15 बजे हैदराबाद जाने वाली फ्लाइ
- स्पाइसजेट की सुबह 11:15 बजे अमृतसर की फ्लाइट
- स्पाइसजेट की सुबह 7:20 बजे जालंधर जाने वाली फ्लाइट
- स्पाइसजेट की सुबह 9:45 बजे उदयपुर की फ्लाइट
- एयर एशिया की सुबह 9:15 बजे बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट
- एयर एशिया की दोपहर 12:45 बजे पुणे की फ्लाइट
- इंडिगो की सुबह 6:10 बजे बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट
- इंडिगो की दोपहर 12:45 बजे बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट
इन शहरों के लिए शुरू हुई थी उड़ान लेकिन एक बार भी नहीं उड़ी
बता दें कि जब जयपुर एयरपोर्ट से 25 मई को फ्लाइट का संचालन दोबारा से शुरू हुआ था. जयपुर एयरपोर्ट के पहले शेड्यूल में स्पाइसजेट की उदयपुर, अमृतसर, जालंधर और सूरत की फ्लाइट संचालित होनी थी, लेकिन 25 मई से 21 जून भी बीत गया. इस 28 दिन के भीतर एक बार भी इन शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें. सूर्यग्रहण 2020: कोरोना के कारण श्रदालु नहीं लगा सकेंगे गलताजी में आस्था की डुबकी
ऐसे में जयपुर से इन शहरों के जाने वाले यात्री अभी भी हवाई सेवा का इंतजार कर रहे हैं. एयरलाइंस कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन शहरों के लिए यात्री भार ना के बराबर है. ऐसे में एयरलाइंस इन शहरों के लिए फ्लाइट संचालित नहीं कर रही है. वहीं बीते दिनों जयपुर से आगरा की फ्लाइट में केवल एक मात्र यात्री ही जयपुर से आगरा गया था. जिसके बाद उस फ्लाइट को भी बंद कर दिया गया.