जयपुर. प्रदेश की राजधानी में आयोजित हो रही विजय हजारे ट्रॉफी प्रतियोगिता में शुक्रवार को राजस्थान का मुकाबला जम्मू कश्मीर से होगा. हालांकि इससे पहले मैच में राजस्थान तमिलनाडु से अपना मुकाबला हार चुका है. वहीं, राजस्थान टीम ने गुरुवार को आरसीए अकेडमी पर जमकर पसीना बहाया.
वहीं, हाल ही में भारतीय टीम से जुड़े राजस्थान के स्पिनर राहुल चाहर ने मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस समय मैं गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी ध्यान लगा रहे हैं. राहुल चाहर ने कहा कि अगर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सफल होना है तो ऑलराउंडर की भूमिका सबसे ज्यादा देखी जाती है. उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर आपकी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी भी मजबूत है तो प्लेइंग इलेवन में बने रहने की संभावना बनी रहती है.
पढे़ं- धौलपुरः विद्युत निगम की बड़ी कार्रवाई...10 लाख की बकाया राशि के लिए उतारे 10 ट्रांसफार्मर
राहुल चाहर ने कहा कि तमिलनाडु के खिलाफ पिछले मुकाबले में टीम ने कुछ मौके गंवाई, लेकिन जम्मू कश्मीर से होने वाले मुकाबले के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है. वहीं, इंडियन क्रिकेट टीम के साथ अपने अनुभवों को बांटते हुए राहुल चाहर ने कहा कि टीम में काफी सीनियर खिलाड़ी हैं, जो समय-समय पर अपने अनुभव साझा करते हैं. उन्होंने कहा कि खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा लगातार खिलाड़ियों से बातचीत करते रहते हैं.