ETV Bharat / city

ऑल इंडिया सर्विसेज रेजिडेंसी सोसायटी के पदाधिकारियों ने योजना के संबंध में दिए सुझाव - ऑल इंडिया सर्विसेज रेजिडेंसी सोसायटी

ऑल इंडिया सर्विसेज रेजिडेंसी सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें पदाधिकारियों ने सर्वेंट रूम, किचन, क्लब हाउस के संबंध में सुझाव दिए.गौरतलब है कि आवासन मंडल द्वारा प्रताप नगर के सेक्टर 17 में प्रस्तावित ऑल इंडिया सर्विसेज रेजिडेंसी के लिए 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन स्वीकार किए गए थे.

Jaipur News, राजस्थान आवासन मंडल
जयपुर में एआईएस रेसिडेंसी सोसायटी के पदाधिकारियों ने दिए सुझाव
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:53 AM IST

जयपुर. ऑल इंडिया सर्विसेज रेजिडेंसी सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें पदाधिकारियों ने सर्वेंट रूम, किचन, क्लब हाउस के संबंध में सुझाव दिए. इस पर आयुक्त ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए, उनके सुझावों पर विचार करने के लिए आश्वस्त किया. एआईएस रेजिडेंसी सोसायटी में 159 अधिकारियों ने आवेदन किया है. इस योजना के लिए गठित सोसायटी के पदाधिकारियों ने सोमवार को आवासन आयुक्त के समक्ष योजना के संबंध में सुझाव दिए. जिस पर आयुक्त पवन अरोड़ा ने सहमति जताते हुए उनके सुझावों को शामिल करने के लिए आश्वस्त किया.

पढ़ें: Special : हाईटेक होंगी लो-फ्लोर बसें...ईटीआईएम, वीटीएस, पैनिक बटन और सीसीटीवी होंगे इंस्टॉल

गौरतलब है कि आवासन मंडल द्वारा प्रताप नगर के सेक्टर 17 में प्रस्तावित ऑल इंडिया सर्विसेज रेजिडेंसी के लिए 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन स्वीकार किए गए थे. योजना में अखिल भारतीय सेवाओं के अखिल भारतीय सेवा और केंद्रीय सिविल सेवा (ग्रुप ए सर्विसेज) के राजस्थान में सेवारत अधिकारीगण, राजस्थान के मूल निवासी या अन्य प्रदेश/काडर में सेवारत अखिल भारतीय सेवा और केंद्रीय सिविल सेवा (ग्रुप ए सर्विसेस) के अधिकारीगण, राजस्थान में पदस्थ केंद्रीय पुलिस सेवा के अधिकारी गण, राजस्थान के मूल निवासी और अन्य प्रदेश/काडर में पदस्थ केंद्रीय पुलिस सेवा के अधिकारीगण, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा और राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारीगण शामिल किये गए. इसके साथ ही योजना में उन अधिकारियों को भी शामिल किया गया, जो निवासी तो अन्य राज्यों के हैं. लेकिन राजस्थान में सेवारत रहे और अब सेवानिवृत्त हैं.

पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ने VC के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ किया संवाद, कहा- टीकाकरण पर अफवाहों को नहीं मिले हवा

बता दें कि ये योजना स्ववित्तपोषित योजना है. इसमें 180 बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे. एक फ्लैट का निर्मित क्षेत्रफल 3211 वर्ग फिट होगा. ये फ्लैट 3 बीएचके होगा. जिसमें एक ड्राइंग रूम और एक सर्वेंट रेंट रूम भी बनाया जाएगा. एक फ्लैट की अनुमानित लागत लगभग 91 लाख 58 हज़ार रुपए होगी.

जयपुर. ऑल इंडिया सर्विसेज रेजिडेंसी सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें पदाधिकारियों ने सर्वेंट रूम, किचन, क्लब हाउस के संबंध में सुझाव दिए. इस पर आयुक्त ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए, उनके सुझावों पर विचार करने के लिए आश्वस्त किया. एआईएस रेजिडेंसी सोसायटी में 159 अधिकारियों ने आवेदन किया है. इस योजना के लिए गठित सोसायटी के पदाधिकारियों ने सोमवार को आवासन आयुक्त के समक्ष योजना के संबंध में सुझाव दिए. जिस पर आयुक्त पवन अरोड़ा ने सहमति जताते हुए उनके सुझावों को शामिल करने के लिए आश्वस्त किया.

पढ़ें: Special : हाईटेक होंगी लो-फ्लोर बसें...ईटीआईएम, वीटीएस, पैनिक बटन और सीसीटीवी होंगे इंस्टॉल

गौरतलब है कि आवासन मंडल द्वारा प्रताप नगर के सेक्टर 17 में प्रस्तावित ऑल इंडिया सर्विसेज रेजिडेंसी के लिए 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन स्वीकार किए गए थे. योजना में अखिल भारतीय सेवाओं के अखिल भारतीय सेवा और केंद्रीय सिविल सेवा (ग्रुप ए सर्विसेज) के राजस्थान में सेवारत अधिकारीगण, राजस्थान के मूल निवासी या अन्य प्रदेश/काडर में सेवारत अखिल भारतीय सेवा और केंद्रीय सिविल सेवा (ग्रुप ए सर्विसेस) के अधिकारीगण, राजस्थान में पदस्थ केंद्रीय पुलिस सेवा के अधिकारी गण, राजस्थान के मूल निवासी और अन्य प्रदेश/काडर में पदस्थ केंद्रीय पुलिस सेवा के अधिकारीगण, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा और राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारीगण शामिल किये गए. इसके साथ ही योजना में उन अधिकारियों को भी शामिल किया गया, जो निवासी तो अन्य राज्यों के हैं. लेकिन राजस्थान में सेवारत रहे और अब सेवानिवृत्त हैं.

पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ने VC के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ किया संवाद, कहा- टीकाकरण पर अफवाहों को नहीं मिले हवा

बता दें कि ये योजना स्ववित्तपोषित योजना है. इसमें 180 बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे. एक फ्लैट का निर्मित क्षेत्रफल 3211 वर्ग फिट होगा. ये फ्लैट 3 बीएचके होगा. जिसमें एक ड्राइंग रूम और एक सर्वेंट रेंट रूम भी बनाया जाएगा. एक फ्लैट की अनुमानित लागत लगभग 91 लाख 58 हज़ार रुपए होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.