जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जयपुर जिला ग्रामीण के तमाम 22 थानों को स्प्रे मशीन के जरिए सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. जयपुर जिला ग्रामीण मुख्यालय की ओर से सभी 22 थानों को स्प्रे मशीन मुहैया करवाई गई है. इसके साथ ही स्प्रे मशीन में डालने के लिए सलूशन व अन्य संसाधन भी मुख्यालय द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं.
जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि जिले के सभी 22 थानों को सैनिटाइज करने के लिए स्प्रे मशीन, इसके साथ ही तमाम पुलिस कर्मियों के लिए मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर व अन्य संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं. वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए 60 निजी वाहन भी पुलिस की ओर से एक्वायर किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Special: लॉकडाउन के दौरान राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, अब तक 1.25 करोड़ का वसूला राजस्वब
इन वाहनों के माध्यम से सभी थाना क्षेत्रों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और लॉकडाउन के नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद भी पुलिस की ओर से की जा रही है और आवश्यक सामग्री की दुकानें भी लगातार सुचारू हैं. जहां पर आने वाले लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है.