जयपुर. प्रदेश के कुछ जिलों से पिछले कुछ दिनों से पशु जनित बीमारियों के मामले सामने आए हैं. जिनमें स्क्रब टायफस, ब्रूसेलोसिस, जिका वायरस, लेप्टोस्पायरोसिस और कोंगो हेमरेजिक फीवर शामिल है. इन बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि कांगो फीवर के मामले जहां जोधपुर में सामने आए हैं तो वहीं स्क्रब टायफस के मामले पूर्वी राजस्थान से लगातार सामने आए हैं. इसके अलावा बीकानेर के कुछ क्षेत्रों में ब्रूसेलोसिस और लेप्टोस्पायरोसिस के मामले भी देखने को मिले हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें : जयपुरः आरोपी पपला के एनकाउंटर की तैयारी में राजस्थान पुलिस
वहीं केंद्र सरकार ने अपनी एक टीम भी प्रदेश में भेजी है जो इस बीमारियों की जानकारी ले रही है. बता दें कि चिकित्सा विभाग ने प्रदेश के सभी बड़े अस्पतालों को अलर्ट मोड़ पर रखा है और सभी प्रकार की चिकित्सा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि समय रहते इन बीमारी से पीड़ित मरीज का इलाज हो सके.