ETV Bharat / city

जहरीली शराब से 4 मौतों के बाद फिर फूटा गुस्सा, कल से शुरू होगा शराब बंदी आंदोलन

राजस्थान में जहरीली शराब से हुई 4 जनों की मौत के बाद एक बार फिर शराबबंदी की मांग तेज हो गई है. इसे लेकर शनिवार से शराबबंदी आंदोलन शुरू किया जाएगा. सरकार से पूरे राजस्थान में पूर्ण शराब बंदी की मांग की जाएगी.

Demand for detention of poisonous liquor, राजस्थान में शराबबंदी की मांग
कल से शुरू होगा शराब बंदी आंदोलन
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 9:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जहरीली शराब से हुई 4 जनों की मौत के बाद एक बार फिर शराबबंदी की मांग तेज हो गई है. शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा शहीद दिवस पर शनिवार को सामूहिक उपवास कर आंदोलन का आगाज करेगी. साथ ही 2 अक्टूबर को जयपुर के अमरूदों के बाग में महात्मा गांधी की जयंती पर राजस्थान भर के लोग जमा होंगे और पूर्ण शराब बंदी की मांग करेंगे.

कल से शुरू होगा शराब बंदी आंदोलन

शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा 1975 से ही राजस्थान को शराब मुक्त, नशामुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनवाने के लिए जनजागरण के माध्यम से निरन्तर आंदोलन करते रहे हैं. उन्होंने कई बार आमरण अनशन कर राज्य सरकारों का ध्यान इस सामाजिक जनहित जनजीवन विरोधी बुराई के प्रति ध्यानाकर्षण करवाया. इसके बाद प्रदेश की सरकारों ने उनके साथ समझौते भी किए पर वे सब फाइलों में दबकर रह गए.

पढ़ें: झुंझुनू में एटीएम लूटने के दौरान कटर की चिंगारी से लगी आग, साढ़े 4 लाख से ज्यादा रुपए जलकर राख

ऐसे में एक बार फिर एक दिन का सामूहिक उपवास कर समान विचार रखने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ आगे की रणनीति को लेकर चर्चा होगी. यह आंदोलन का आगाज होगा और जब तक राज्य की सरकार समझौतों को अमली जामा नहीं पहनाएगी, तब तक पूरे प्रदेश में जनजागरण अभियान के माध्यम से 2 अक्टूबर को मानव सैलाब प्रदेश के आबकारी विभाग को कुंभकर्णी निद्रा से जगाएगा.

जयपुर. राजस्थान में जहरीली शराब से हुई 4 जनों की मौत के बाद एक बार फिर शराबबंदी की मांग तेज हो गई है. शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा शहीद दिवस पर शनिवार को सामूहिक उपवास कर आंदोलन का आगाज करेगी. साथ ही 2 अक्टूबर को जयपुर के अमरूदों के बाग में महात्मा गांधी की जयंती पर राजस्थान भर के लोग जमा होंगे और पूर्ण शराब बंदी की मांग करेंगे.

कल से शुरू होगा शराब बंदी आंदोलन

शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा 1975 से ही राजस्थान को शराब मुक्त, नशामुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनवाने के लिए जनजागरण के माध्यम से निरन्तर आंदोलन करते रहे हैं. उन्होंने कई बार आमरण अनशन कर राज्य सरकारों का ध्यान इस सामाजिक जनहित जनजीवन विरोधी बुराई के प्रति ध्यानाकर्षण करवाया. इसके बाद प्रदेश की सरकारों ने उनके साथ समझौते भी किए पर वे सब फाइलों में दबकर रह गए.

पढ़ें: झुंझुनू में एटीएम लूटने के दौरान कटर की चिंगारी से लगी आग, साढ़े 4 लाख से ज्यादा रुपए जलकर राख

ऐसे में एक बार फिर एक दिन का सामूहिक उपवास कर समान विचार रखने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ आगे की रणनीति को लेकर चर्चा होगी. यह आंदोलन का आगाज होगा और जब तक राज्य की सरकार समझौतों को अमली जामा नहीं पहनाएगी, तब तक पूरे प्रदेश में जनजागरण अभियान के माध्यम से 2 अक्टूबर को मानव सैलाब प्रदेश के आबकारी विभाग को कुंभकर्णी निद्रा से जगाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.