जयपुर. अजमेर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव और डिस्कॉम अध्यक्ष अजिताभ शर्मा ने गुरुवार को अजमेर डिस्कॉम में विद्युत आपूर्ति, उपभोक्ता सेवाओं सहित विभिन्न कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान काम में लापरवाही और कमजोर प्रदर्शन के चलते कुचामन सिटी सहायक अभियंता सुनील कुमार और बागीडोरा सहायक अभियंता बिजनेस किरोड़ी लाल को निलंबित किया गया.
पढ़ें: जयपुर: बिना मास्क गाड़ी चला रहे चालकों पर पुलिस हुई सख्त, काटे चालान
बैठक में शर्मा ने विद्युत छीजत को कम करने और चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अधिक लॉस वाले फीडर्स को चिन्हित कर प्रभावी विजिलेंस चेकिंग की कार्रवाई करने और इसमें जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के सहयोग लेने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक के दौरान ऊर्जा सचिव ने विजिलेंस चेकिंग अभियान की स्थिति विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और उपभोक्ताओं शिकायत के समाधान सहित अन्य कार्य व योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट जानी.
शर्मा ने यह भी निर्देश दिए कि विजिलेंस चेकिंग के दौरान पकड़े गए बिजली चोरी के मामलों की फिर चेकिंग भी कराई जाए साथ ही अवैध ट्रांसफार्मर को आगामी 15 से 20 दिन में जप्त करने की कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए गए. बैठक में अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी एस भाटी, निदेशक वित्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता सहित तीनों संभाग के संभागीय मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.