जयपुर. अजय माकन का फीडबैक कार्यक्रम गुरुवार से फिर से शुरू हो गया है. जयपुर शहर के फीडबैक कार्यक्रम में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक रफीक खान समेत कई बड़े नेता नहीं पहुंचे. जबकि दूदू के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष के नारेबाजी करने पर गोविंद डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस में नारेबाजी होती रही है और होती रहेगी.
सरकार के कामकाज की जमीनी हकीकत और नेताओं के गिले-शिकवे सुनने के लिए प्रदेश प्रभारी अजय माकन के फीडबैक कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जयपुर संभाग के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुरू हो गया है. हालांकि, फीडबैक कार्यक्रम अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा देरी से शुरू हुआ. प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और सह प्रभारी विवेक बंसल ने जयपुर शहर के नेताओं से फीडबैक लेकर उनकी समस्याएं भी सुनी. बड़ी बात यह है कि जयपुर शहर के कार्यक्रम में शहर कांग्रेस के बड़े नेता कोरोना संक्रमण के चलते दूर रहे. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, सांगानेर से कांग्रेस विधायक का चुनाव लड़े पुष्पेंद्र भारद्वाज कोरोना संक्रमित होने के चलते इस बैठक में नहीं आ सके.
यह भी पढ़ें. 3 साल में सरकारी स्कूलों की यूनिफॉर्म बदलना तुगलकी फरमान : पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री
दूसरी ओर विधायक अमीन कागजी, गंगा देवी, पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, पंडित सुरेश मिश्रा सहित कई नेता इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं. दूसरी ओर अजमेर संभाग के फीडबैक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के दो पक्षों की ओर से की गई नारेबाजी को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस में नारेबाजी होती थी, होती है और होती रहेगी. डोटासरा ने खासा कोठी में कहा कि कांग्रेस की एक ऐसी पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाती है. कांग्रेस में आज भी आंतरिक लोकतंत्र है. जहां कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाती है और उनकी शिकायतें सुनी जाती है. जबकि अन्य दलों में ऐसा नहीं होता है.
यह भी पढ़ें. बामनवास विधायक इंदिरा मीणा की बिगड़ी तबीयत, SMS अस्पताल में भर्ती
बता दें कि अजमेर में जोश और उत्साह में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर दी थी, जिसे कुछ ही देर में शांत करवा दिया गया. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हो रहे फीडबैक कार्यक्रम में भी दूदू के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रहे रामेश्वर चौधरी पहुंचे और अंदर जाने के लिए बहस करते दिखाई दिए, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया.